/newsnation/media/media_files/2025/09/30/asia-cup-2025-syed-kirmani-2025-09-30-18-56-08.jpg)
ASIA CUP 2025 syed kirmani Photograph: (social media)
ASIA CUP: एशिया कप 2025 में 3 बार भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने आईं. तीनों ही बार भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई और जीत दर्ज की. फाइनल मैच भी भारत और पाकिस्तान के बीच ही खेला गया था, जिसे जीतकर टीम इंडिया 9वीं बार चैंपियन बनी. मगर, टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच खेल के दौरान और उसके बाद भी गर्मागर्मी देखने को मिली, जिसपर अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सैय्यद किरमानी का बयान आया है. उनका कहना है कि उन्हें ये सब देखकर शर्म आती है.
पूर्व किकेटर का बयान आया सामने
एशिया कप में हुए हैंडशेक विवाद और फिर फाइनल में मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी न लेने को लेकर चर्चा जारी है. जहां, एक ओर तमाम पूर्व क्रिकेटर्स भारतीय टीम के इन फैसलों का समर्थन कर रहे हैं, वहीं इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर सैय्यद किरमानी ने भी प्रतिक्रिया दी है. मगर, उन्होंने राजनीति को खेल के मैदान पर लाने को लेकर निराशा जाहिर की है.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सैयद किरमानी ने कहा, 'जिस तरह से चारों तरफ क्रिकेट खेला जा रहा है. खेल में जरा भी सज्जनता नहीं रही। मैदान पर बहुत ही असभ्य और अहंकारी व्यवहार देखने को मिला... मुझे हर तरफ से मैसेज आ रहे हैं. भारतीय टीम ने क्या किया? मैदान पर कौन सी राजनीति चल रही है? मुझे ये कमेंट्स सुनकर शर्म आती है. क्रिकेटरों के मौजूदा दौर को क्या हो गया है. एशिया कप में जो हुआ वो घिनौना है. ये शब्द मेरे मैसेज में आए हैं. खेल के मैदान में, खासकर क्रिकेट में, जिस तरह से चीजें हो रही हैं, वो मेरे लिए बहुत निराशाजनक है. जो हुआ वो सही नहीं है.'
#WATCH | Bengaluru, Karnataka | Former Indian cricketer Syed Kirmani says, "The way cricket is being played all around..., there has been no gentleman-ness in the game. There have been very rude, arrogant gestures on the field... I'm getting messages from all over... The Indian… pic.twitter.com/YkM9P1CMGo
— ANI (@ANI) September 30, 2025
पहले भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच था प्यार
भारत और पाकिस्तान की टीमें आईसीसी और एसीसी इवेंट में ही आमने-सामने आती हैं. अब एशिया कप में जो हुआ उसकी तुलना सैय्यद किरमानी ने पुराने टाइम से की, जब भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच भले ही मैदान पर तकरार हो, मगर फिर प्यार होता था.
किरमानी ने आगे कहा, 'खेलों में राजनीति नहीं होनी चाहिए. राजनीति को पीछे छोड़ दीजिए. खेल के मैदान से बाहर जो कुछ भी हुआ है, उसे वहीं रहने दीजिए. इसे अपनी जीत की रकम या क्रिकेट के इस महान खेल से अपनी कमाई से मत जोड़िए. इसे नेक कामों के लिए समर्पित मत कीजिए. कोई भी नेक काम, समझ में आता है, लेकिन उसे राजनीति से मत जोड़िए. हमारे समय में, क्रिकेटरों के बीच बहुत शानदार भाईचारा था. पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत आ रहे हैं, हम पाकिस्तान जा रहे हैं. अच्छी मेहमाननवाजी होती थी, इतना प्यार, इतना स्नेह. एक क्रिकेटर होने के नाते मुझे अपना सिर झुकाना पड़ता है.'
ये भी पढ़ें: INDW vs SLW: पहले मैच में ही फेल हुईं कप्तान हरमनप्रीत कौर, सिर्फ इतने रन बनाकर हो गईं आउट