/newsnation/media/media_files/2025/09/30/indw-vs-slw-harmanpreet-kaur-2025-09-30-18-18-08.jpg)
INDW vs SLW Photograph: (Social media)
INDW vs SLW: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती दिख रही है. शुरुआती विकेट गिरने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर कुछ खास नहीं कर सकीं और सस्ते में ही आउट होकर पवेलियन लौटीं.
हरमनप्रीत कौर सस्ते में हुईं आउट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर को शुरुआत तो अच्छी मिली, लेकिन वह शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सकीं. हरमनप्रीत ने 19 गेंद पर 21 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके शामिल रहे. कप्तान से बड़ी पारी की उम्मीद थी, मगर वह स्कोर को बड़ा बनातीं उससे पहले इनोका रानावीरा ने उन्हें चलता कर दिया.
भारत के गिर चुके हैं 6 विकेट
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई भारतीय महिला टीम श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने घुटने टेकती दिख रही है. (खबर लिखे जाने तक) 30 ओवर का गेम हो चुका है और भारत ने सिर्फ 140 रन बनाए हैं और 6 विकेट गंवाए हैं. इस दौरान हरलीन देओल ने सबसे बड़ी 48(64) रनों की पारी खेली.
मगर, हरलीन अपनी फिफ्टी से चूक गईं, वरना 2 रन बनाते ही वह अर्धशतक पूरा कर सकती थीं. उनके अलावा ओपनिंग करने आईं प्रतिका रावल 37(59) रन बनाकर पवेलियन लौटीं. जेमिमा रोंड्रिक्स गोल्डन डक पर रिचा घोष 2 रन बनाकर आउट हुईं.
💯 up for #TeamIndia
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 30, 2025
Captain Harmanpreet Kaur joins Harleen Deol at the crease 🤜🤛
Updates ▶️ https://t.co/m1N52FKTWT#WomenInBlue | #CWC25pic.twitter.com/Q8k4uD6KB1
न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में लगाई थी फिफ्टी
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 27 सितंबर को न्यूजीलैंड के साथ खेले गए प्रैक्टिस मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी. उस मुकाबले में हरमन ने 69 रन बनाए थे. वहीं, उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली 3 मैचों की वनडे सीरीज में वह सिर्फ एक फिफ्टी लगा सकी थीं. भले ही पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय कप्तान का बल्ला न चला हो, लेकिन अगले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 5 अक्टूबर को एक बार फिर फैंस को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी.
ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी 1 अक्टूबर को खेलने उतरेंगे, सामने होगी ऑस्ट्रेलिया, जानें कहां देख पाएंगे LIVE
ये भी पढ़ें: मोहसिन नकवी इस शर्त पर ट्रॉफी और मेडल लौटाने के लिए हुए तैयार, क्या BCCI मानेगी उनकी मांग?