/newsnation/media/media_files/2025/09/30/vaibhav-suryavanshi-2025-09-30-16-15-48.jpg)
वैभव सूर्यवंशी 1 अक्टूबर को खेलने उतरेंगे, सामने होगी ऑस्ट्रेलिया, जानें कहां देख पाएंगे LIVE Photograph: (X)
बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए हुए हैं. युवा बल्लेबाज इंडिया अंडर-19 का हिस्सा हैं. दोनों टीमों के बीच 3 यूथ वनडे के अलावा दो अनाधिकारिक टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. एकदिवसीय श्रृंखला हो चुकी है. जिसमें भारत की जूनियर टीम 3-0 से विजयी रही.
30 सितंबर से पहले अनऑफिशियल टेस्ट की शुरुआत हुई. पहला मुकाबला ब्रिस्बेन में आयोजित किया गया है. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने बैटिंग की. वहीं दूसरे दिन इंडियन टीम खेलने उतरेगी. वैभव ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. आइए जानें इसका लाइव प्रसारण कहां होगा.
पारी की शुरुआत करेंगे वैभव सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी भारत के भविष्य के सितारे माने जाते हैं. उन्होंने आईपीएल 2025 में पहली बार अपना लोहा मनवाया. जब युवा खिलाड़ी ने 35 बॉल पर धुआंधार शतक जड़ा. इसके बाद वैभव ने इंग्लैंड दौरे पर यूथ वनडे का सबसे तेज सैंकड़ा लगाया. जब लेफ्ट हैंड बैटर ने 52 गेंदों पर सेंचुरी जड़ दी.
अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए बिहार के क्रिकेटर टेस्ट में अपना जलवा बिखेरते दिखेंगे. पहले अनऑफिशियल टेस्ट के तहत 1 अक्टूबर को वैभव इंडिया अंडर-19 के लिए पारी की शुरुआत करेंगे. उनके ऊपर इंडिया को एक अच्छा स्टार्ट देने की जिम्मेदारी रहेगी. उनके साथ दूसरे छोर पर कप्तान आयुष म्हात्रे मौजूद होंगे.
ये भी पढ़ें: IND19 vs AUS19: पहले टेस्ट में इंडिया अंडर-19 की स्थिति मजबूत, ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में सस्ते में किया ढेर
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए इतने रन
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करते हुए कंगारू टीम पहली पारी में बड़ा स्कोर नहीं बना सकी. इंडिया अंडर-19 की धारदार गेंदबाजी के आगे वह 243 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए स्टीवन होगन ने सबसे ज्यादा रनों का योगदान दिया. जिनके बल्ले से 92 रन निकले. इंडिया के लिए दीपेश देवेंद्रन ने पंजा खोला.
यहां देख पाएंगे मुकाबले का लाइव प्रसारण
इंडिया अंडर-19 बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 प्रथम अनाधिकारिक टेस्ट का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. वहीं मोबाइल पर आप इसे जियो हॉटस्टार पर लाइव देख सकेंगे. 1 अक्टूबर को दूसरे दिन का खेल चलेगा. जहां इंडिया पहली पारी में बैटिंग करने उतरेगी.
ये भी पढ़ें: Pakistan: हार के बावजूद पाकिस्तान के ऊपर पैसों की बारिश, प्रत्येक खिलाड़ी को मिलेंगे इतने रुपये