/newsnation/media/media_files/2025/09/30/ind19-vs-aus19-2025-09-30-14-51-36.jpg)
IND19 vs AUS19: पहले टेस्ट में इंडिया अंडर-19 की स्थिति मजबूत, ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में सस्ते में किया ढेर Photograph: (X)
IND19 vs AUS19: तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद इंडिया अंडर-19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 दो मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट श्रृंखला खेलने उतरी है. मंगलवार 30 सितंबर से पहले टेस्ट की शुरुआत हुई. पहला मुकाबला ब्रिस्बेन में आयोजित किया गया है.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करते हुए कंगारू टीम बड़ा स्कोर बनाने में विफल रही. इसका श्रेय भारतीय गेंदबाजों को जाता है.
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 सस्ते में सिमटी
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 पहले अनऑफिशियल टेस्ट में टॉस पर भाग्यशाली रही. उन्होंने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. पहले खेलने आई मेजबान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उन्होंने अपने दो विकेट महज 30 के स्कोर पर ही गंवा दिए. स्टीवन होगन ने 246 गेंदों पर 92 रनों की मैराथन पारी खेली. वहीं जेड हॉलिक ने 38 रनों का योगदान दिया. कंगारू टीम की ओर से अन्य कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया.
आखिर में पूरी टीम पहली पारी में 91.2 ओवर में 243 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. इंडिया अंडर-19 के लिए दीपेश देवेंद्रन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 16.2 ओवर में 45 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. उनके अलावा किशन कुमार ने भी 16 ओवर में 48 रन खर्च कर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. अनमोलजीत सिंह और खिलन पटेल के हिस्से में भी एक-एक विकेट आया.
ये भी पढ़ें: Pakistan: हार के बावजूद पाकिस्तान के ऊपर पैसों की बारिश, प्रत्येक खिलाड़ी को मिलेंगे इतने रुपये
दूसरे दिन खेलने उतरेंगे वैभव सूर्यवंशी
इंडिया अंडर-19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के बीच चल रहे अनॉफिशियल टेस्ट में पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है. पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में सस्ते में निपट गई. मुकाबले के दूसरे दिन इंडिया पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरेगी. टीम के लिए वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे पारी की शुरुआत करने आएंगे. वैभव के लिए एकदिवसीय सीरीज कमाल की रही थी.
जहां 14 वर्षीय बल्लेबाज ने 3 मैचों की इतनी ही पारियों में 124 रन ठोके थे. जिसमें 70 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा था. इंडिया अंडर-19 को अब उनसे टेस्ट में भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
An innings of real substance today from Steve Hogan to push Australia Under 19s above 200 today #AUSvINDU19
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 30, 2025
SCORES: https://t.co/0q5824KBhopic.twitter.com/smuXv31Mum
ये भी पढ़ें: ICC वीमेंस वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले जय शाह ने कहा- 'ये अब तक का सबसे बड़ा विश्व कप होगा'