/newsnation/media/media_files/2025/09/30/pakistan-2025-09-30-13-25-15.jpg)
Pakistan: हार के बावजूद पाकिस्तान के ऊपर पैसों की बारिश, प्रत्येक खिलाड़ी को मिलेंगे इतने रुपये Photograph: (X)
Pakistan: यूएई में चल रहे टी20 एशिया कप 2025 की बीते 28 सितंबर को समाप्ति हुई. टूर्नामेंट का फाइनल दो सबसे बड़ी टीमों के बीच खेला गया. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थी.
आखिरी ओवर तक चले रोमांच से भरपूर मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. भले ही पाकिस्तानी टीम तीसरी बार एशिया कप की ट्रॉफी उठाने से महरूम रह गई, मगर भारी भरकम प्राइज मनी ने उनके जख्मों पर मरहम लगाने का काम किया होगा.
एशिया कप जीतने से चूकी पाकिस्तान
फाइनल में पाकिस्तान टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. उनकी शुरुआत बेहद दमदार हुई थी. एक समय उनका स्कोर 12.4 ओवर में एक विकेट पर 113 रन था. इसके बाद अगले 33 रनों पर उन्होंने अपने 9 विकेट गंवा दिए. इसका श्रेय भारतीय गेंदबाजों को जाता है. स्पिनर कुलदीप यादव ने 4 विकेट हासिल किए. वहीं जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल व वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई टीम इंडिया को आखिरी दो ओवरों में जीत के लिए 30 रनों की दरकार थी. यहां से तिलक वर्मा और शिवम दुबे ने ताबड़तोड़ शॉट लगाकर मैच पाकिस्तान के जबड़े से छीन लिया. इंडिया ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. उन्होंने नौवीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया. तिलक वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
ये भी पढ़ें: ICC वीमेंस वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले जय शाह ने कहा- 'ये अब तक का सबसे बड़ा विश्व कप होगा'
हार के बावजूद हुई पैसों की बारिश
टी20 एशिया कप 2025 जीतने पर भारतीय टीम को प्राइज मनी के तौर पर 3 लाख अमेरिकी डॉलर (2.6 करोड़) रुपये मिले. पिछली बार (2023) की तुलना में ये 50 प्रतिशत अधिक है. वहीं पाकिस्तान पर भी पैसों की बारिश हुई. रनर अप टीम को 75 हजार अमेरिकी डॉलर मिले. पाकिस्तानी रुपयों में ये 2.12 करोड़ से भी अधिक है. 15 सदस्यीय स्क्वॉड में अगर इसे बांटा जाए, तो प्रत्येक प्लेयर के हिस्से में करीब 14 लाख रुपये आएंगे.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
INDIA ARE CHAMPIONS! 🥳
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 28, 2025
🇮🇳 maintain their unbeaten run in the tournament and are deserved champions and Asian Kings! 👑#INDvPAK#DPWorldAsiaCup2025#Final#ACCpic.twitter.com/vpVdRhsfQs
ये भी पढ़ें: अपनी ही टीम को हराने वाले कप्तान से वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज इयान बिशप ने मिलाया हाथ, कहा-'वेल डन'