/newsnation/media/media_files/2025/09/30/jay-shah-2025-09-30-12-54-22.jpg)
ICC वीमेंस वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले जय शाह ने कहा- 'ये अब तक का सबसे बड़ा विश्व कप होगा' Photograph: (Jay Shah X)
आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 को लेकर तमाम क्रिकेट फैंस के बीच काफी उत्साह है. मंगलवार 30 सितंबर को टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है. पहले मुकाबले में दोनों मेजबान टीमें भारत और श्रीलंका की टक्कर होगी.
आगामी विश्व कप से पहले आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक खास पोस्ट साझा किया. जिसमें उन्होंने कहा कि आगामी वर्ल्ड कप अब तक का सबसे बड़ा होने वाला है.
विश्व कप को लेकर बोले जय शाह
ICC चेयरमैन जय शाह ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर मंगलवार 30 सितंबर को सुबह करीब 9.30 बजे एक खास पोस्ट साझा किया. जिसमें उन्होंने आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 को लेकर बात की. उन्होंने वीमेंस क्रिकेट के विकास पर जोर देते हुए कहा कि आगामी विश्व कप अब तक का सर्वश्रेष्ठ रहने वाला है. इसके अलावा पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष ने सभी आठ टीमों को शुभकामनाएं दी. जय शाह ने अपने पोस्ट में लिखा,
"वीमेंस क्रिकेट का विकास ICC के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और भारत और श्रीलंका में खेले जाने वाले आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप का ये संस्करण अब तक का सबसे बड़ा और बेहतरीन होने का वादा करता है. इसमें शामिल होने वाली सभी टीमों को शुभकामनाएं."
ये भी पढ़ें: अपनी ही टीम को हराने वाले कप्तान से वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज इयान बिशप ने मिलाया हाथ, कहा-'वेल डन'
भारत-श्रीलंका के बीच पहला मैच
भारत और श्रीलंका आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी करेगी. टूर्नामेंट का आगाज इन्हीं दो टीमों के बीच मुकाबले से होगा. 30 सितंबर को ये दोनों गुवाहाटी में एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरेगी. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगी. यह मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. एक महीने से अधिक समय तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 2 नवंबर को होगा.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
The growth of women's cricket is extremely important to the @ICC and this edition of the ICC Women's @cricketworldcup played across India and Sri Lanka promises to be the biggest and best yet. Good luck to everyone involved. #CWC25pic.twitter.com/ojeGo8AFG9
— Jay Shah (@JayShah) September 30, 2025
ये भी पढ़ें: Women ODI World Cup 2025: अब वुमन ब्रिगेड की बारी, एक क्लिक में जानिए शेड्यूल, प्राइज मनी और स्ट्रीमिंग डिटेल्स