एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के अलावा, अभिषेक शर्मा इस मामले में भी रहे अव्वल

अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में बल्ले से जमकर धमाल मचा दिया. भारत की जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई. साथ ही उन्होंने कई सारे रिकॉर्ड भी बनाए.

अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में बल्ले से जमकर धमाल मचा दिया. भारत की जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई. साथ ही उन्होंने कई सारे रिकॉर्ड भी बनाए.

author-image
Raj Kiran
New Update
Abhishek Sharma smashed the most number of sixes in the t20 asia cup 2025

एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के अलावा, अभिषेक शर्मा इस मामले में भी रहे अव्वल Photograph: (X)

टी20 फॉर्मैट में हुए 2025 एशिया कप का खिताब भारत ने जीता. उन्होंने पाकिस्तान को फाइनल में धूल चटाई. टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया. जहां खिताबी मुकाबले को छोड़ इस खिलाड़ी ने हर मैच में ढेरों रन बनाए.

Advertisment

इसके अलावा अभिषेक के नाम कई सारे रिकॉर्ड भी दर्ज हुए. सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में 25 वर्षीय बैटर सबसे आगे रहे. वहीं सबसे ज्यादा छक्के लगाने में भी अभिषेक शर्मा अव्वल रहे. 

अभिषेक शर्मा ने लगाए सबसे ज्यादा छक्के

यूएई में हुए हालिया एशिया कप में अभिषेक शर्मा इकलौते खिलाड़ी रहे जिन्होंने 300 से अधिक रन बनाए. लेफ्ट हैंड बैटर ने 7 मैचों की इतनी ही पारियों में 314 रन ठोके. इस दौरान उनका औसत 44.85 का रहा था. साथ ही उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धुनाई की. अभिषेक एशिया कप 2025 के टॉप स्कोरर रहे. 25 साल के भारतीय ओपनर ने टूर्नामेंट के दौरान लगातार तीन मैचों में अर्धशतक जड़ा. 

इस एशिया कप सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले प्लेयर्स में अभिषेक शर्मा अव्वल रहे. टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज ने 19 छक्के लगाए. उनके बाद बांग्लादेश के सैफ हसन मौजूद हैं. जिन्होंने 4 मैचों में 12 छक्के जड़े. तीसरे नंबर पर श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका हैं. 6 मैचों की इतनी ही पारियों में उन्होंने 11 छक्के लगाए. भारत के ही एक अन्य बल्लेबाज तिलक वर्मा 7 मैचों में 10 छक्कों के साथ पांचवें नंबर पर रहे.  

ये भी पढ़ें: IND19 vs AUS19: पहले टेस्ट में इंडिया अंडर-19 की स्थिति मजबूत, ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में सस्ते में किया ढेर

भारत को जिताने में अहम भूमिका निभाई

भारत ने पाकिस्तान को हराकर लगातार दूसरा और कुल नौवां एशिया कप जीता. उनकी जीत में ओपनर अभिषेक शर्मा ने अहम योगदान दिया. ग्रुप स्टेज के दौरान यूएई के खिलाफ पहले मैच में उनके बल्ले से 30 रनों की पारी निकली. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ अभिषेक ने ताबड़तोड़ 31 रन ठोके.

ओमान के खिलाफ तीसरे मैच में भारतीय खिलाड़ी ने 38 रन जड़े. सुपर-4 की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में अभिषेक शर्मा ने 74 रनों की दमदार पारी खेली. बांग्लादेश के खिलाफ 75 व श्रीलंका के विरुद्ध 61 रन बनाए. फाइनल में हालांकि वह 5 रन बनाकर चलते बने.

ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी 1 अक्टूबर को खेलने उतरेंगे, सामने होगी ऑस्ट्रेलिया, जानें कहां देख पाएंगे LIVE

asia-cup Abhishek Sharma Record Abhishek Sharma Asia Cup Abhishek Sharma Batting abhishek sharma
Advertisment