बिकने वाली है विराट कोहली की टीम RCB, खुद ललित मोदी ने पोस्ट कर दी अपडेट

आईपीएळ 2025 में अपनी पहली ट्रॉफी जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बिकने की खबर आ रही है. ये खबर देने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि ललित मोदी हैं.

आईपीएळ 2025 में अपनी पहली ट्रॉफी जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बिकने की खबर आ रही है. ये खबर देने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि ललित मोदी हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Lalit Modi posted that ipl frenchise RCB is about to be sold

Lalit Modi posted that ipl frenchise RCB is about to be sold Photograph: (Social media)

Royal Challengers Bengaluru can sold :इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे प्रमुख फ़्रैंचाइजियों में शुमार, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लेकर बड़ी खबर आ रही है कि बड़े-बड़े खिलाड़ियों से सजी रहने वाली ये टीम बिकने वाली है. हफ्तों के अटकलों के बाद आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने संकेत दिया कि टीम के मालिक इस फ्रेंचाइजी को अपनी बैलेंस शीट से हटाकर बिक्री के लिए रख सकते हैं, यह बात आरसीबी के पहले खिताब जीतने के बाद से ही सामने आ रही है.

Advertisment

RCB को लेकर ललित मोदी ने किया पोस्ट

आरसीबी की पहली आईपीएल खिताबी जीत का जश्न सभी ने जोरों-शोरों से मनाया. मगर, ट्रॉफी जीतने के बाद से ही खबर आने लगी थी कि आरसीबी फ्रेंचाइजी बिकने वाली है. ये बात खुद ललित मोदी ने बताई है. 29 सितंबर को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, 'IPL फ्रैंचाइजी, खासकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बिक्री को लेकर कई अफवाहें उड़ी हैं. पहले, इन ऑफर्स को स्वीकार नहीं किया गया था, लेकिन ऐसा लगता है कि मालिकों ने आखिरकार इसे अपनी बैलेंस शीट से हटाकर बेचने का फैसला कर लिया है. पिछले सीजन में आईपीएल जीतने के बाद, एक मजबूत प्रशंसक आधार, एक बेहतरीन टीम और एक बेहतरीन मैनेजमेंट स्ट्रक्चर के साथ, यह समग्र रूप से उपलब्ध एकमात्र फ्रैंचाइजी हो सकती है.'

'मुझे यकीन है कि कोई बड़ा वैश्विक फंड या कोई सॉवरेन फंड उन्हें अपनी निवेश रणनीति में शामिल करने के लिए उत्सुक होगा. इससे बेहतर निवेश का कोई और अवसर नहीं हो सकता. जो भी इसे हासिल करता है, उसे शुभकामनाएं. यह निश्चित रूप से मूल्यांकन का एक नया रिकॉर्ड स्थापित करेगा और इस बात को पुष्ट करेगा कि आईपीएल न केवल सबसे तेजी से बढ़ने वाली वैश्विक खेल लीग है, बल्कि सबसे मूल्यवान भी है. आरसीबी द्वारा निर्धारित नई कीमत सभी टीमों के लिए न्यूनतम मूल्य बन जाएगी.'

यह भी पढ़ें - आज होगी ACC की मीटिंग, मोहसिन नकवी पर एक्शन की तैयारी में BCCI, राजीव शुक्ला होंगे शामिल

यह भी पढ़ें - हार्दिक पंड्या को लेकर आई बुरी खबर, इतने दिन तक क्रिकेट से रहना होगा दूर, मिस कर सकते हैं अहम सीरीज

Virat Kohli sports news in hindi cricket news in hindi rcb Lalit Modi
Advertisment