/newsnation/media/media_files/2025/09/30/rajiv-shukla-mohsin-naqvi-acc-meeting-2025-09-30-10-15-59.jpg)
मोहसिन नकवी पर एक्शन की तैयारी में BCCI Photograph: (Source - Google/Internet)
ACC AGM Update: भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया के हक की एशिया कप ट्रॉफी लेकर भागने वाले मोहसिन नकवी के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी कर ली है. आज यानि 30 सितंबर को एशियन क्रिकेट काउंसिल की वार्षिक आम बैठक होने वाली है. जिसमें जाहिर तौर से ट्रॉफी विवाद को लेकर चर्चा होने वाली है. भारत की ओर से बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला इस बैठक में शामिल होने वाले है.
दुबई में होगी ACC की मीटिंग
जानकारी के अनुसार आज यानि मंगलवार को एशियन क्रिकेट काउंसिल की वार्षिक आम बैठक दुबई में होने वाली है. भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3:30 बजे मीटिंग की शुरुआत होगी. पहले ये मीटिंग जुलाई में होने वाली थी, सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार इस बैठक में बीसीसीआई की ओर से उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला शामिल होने वाले हैं.
वह आधिकारिक तौर से मोहसिन नकवी पर भारत की ट्रॉफी वापस करने को कह सकते हैं. इसके अलावा बीसीसीआई इस मामले में बाकी बोर्ड मेम्बर्स के साथ पीसीबी मुखिया पर दबाव भी बना सकता है. अगर फिर भी नकवी ट्रॉफी के मामले में सकारात्मक कदम नहीं उठाते हैं तो भारत की ओर से एक्शन लिया जा सकता है.
आईसीसी से भी शिकायत करेगा बीसीसीआई
मोहसिन नकवी के ट्रॉफी लेकर भाग जाने की हरकत को बीसीसीआई किसी भी रूप से बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है. बोर्ड सचिव देवजीत सैकिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वह इस मामले को नवंबर में होने वाले आईसीसी सम्मेलन में उठाने वाले हैं. सैकिया ने कहा कि मोहसिन नकवी के अंदर थोड़ी भी सद्बुद्धि होगी तो वो जल्द से जल्द ट्रॉफी को भारत भेज देंगे.साथ ही उन्होंने ट्रॉफी लेकर भाग जाने की हरकत को बचकाना बताया.
भारत ने नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से किया मना
फाइनल की रात मोहसिन नकवी जिद्द पर अड़ गए थे कि वो खुद ही अपने हाथ से विजेता टीम को ट्रॉफी देंगे. लेकिन टीम इंडिया और बीसीसीआई ने उनसे ट्रॉफी स्वीकार करने से मना कर दिया. क्योंकि नकवी की ओर से एशिया कप के दौरान भारत विरोधी बातें कही गई थी. ऐसे में मंच पर काफी देर इंतजार करने के बाद एसीसी अध्यक्ष ट्रॉफी अपने होटल के कमरे में लेकर चले गए.
यह भी पढ़ें - NEP vs WI: नेपाल के आगे वेस्टइंडीज का सरेंडर, 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन को 18वीं रैंक की टीम ने मात देकर जीती सीरीज
यह भी पढ़ें - VIDEO: तिलक के लिए उमड़ी भीड़, सूर्या की उतारी गई आरती, एशिया कप जीतकर आए खिलाड़ियों का हुआ जोरदार स्वागत
यह भी पढ़ें - हार्दिक पंड्या को लेकर आई बुरी खबर, इतने दिन तक क्रिकेट से रहना होगा दूर, मिस कर सकते हैं अहम सीरीज