IND vs WI: अहमदाबाद टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, ये ऑल-राउंडर हुआ चोटिल

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऑल राउंडर वाशिंगटन सुंदर अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए. उन्होंने लंबी गेंदबाजी की लेकिन फिर उंगली में चोट के चलते असहज दिखाई दिए

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऑल राउंडर वाशिंगटन सुंदर अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए. उन्होंने लंबी गेंदबाजी की लेकिन फिर उंगली में चोट के चलते असहज दिखाई दिए

author-image
Mohit Kumar
New Update
अहमदाबाद टेस्ट से पहले टीम इंडिया का ऑलराउंडर हुआ चोटिल

अहमदाबाद टेस्ट से पहले टीम इंडिया का ऑलराउंडर हुआ चोटिल Photograph: (Source - Google/Internet)

IND vs WI: कल यानि 2 अक्टूबर से टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. दो टेस्ट मैचों की शृंखला का आगाज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है, मैच शुरू होने में अब 24 घंटे से भी कम समय बचा है. इससे पहले भारतीय खेमे से डरा देने वाली खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीम इंडिया स्टेडियम में प्रैक्टिस करने के लिए उतरी थी इस दौरान प्लेइंग एलेवन का एक अहम खिलाड़ी चोटिल हो गया है. 

Advertisment

ये खिलाड़ी हुआ चोटिल 

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऑल राउंडर वाशिंगटन सुंदर अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए. उन्होंने लंबी गेंदबाजी की लेकिन फिर उंगली में चोट के चलते असहज दिखाई दिए. दर्द में वह अलग से बैठे हुए नजर आए, ऐसे में कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने उनसे जाकर बातचीत की. टीम इंडिया के डॉक्टर ने भी सुंदर की स्थिती का जायजा लिया और फिर उन्हें अतिरिक्त टेप लगाने को कहा. 

अहम खिलाड़ी हैं सुंदर 

टीम इंडिया की प्लेइंग एलेवन के संतुलन के हिसाब से वाशिंगटन सुंदर बेहद अहम खिलाड़ी बन जाते हैं. वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों महकमों में शानदार खेल दिखाते हैं. भारत के लिए उन्होंने 13 टेस्ट मैचों में 752 रन बनाए हैं  इस दौरान उनके बल्ले से 5 फिफ्टी और 1 शतक देखने को मिला है जो इंग्लैंड की धरती पर आया था. इसके साथ 32 विकेट हासिल किये हैं. अगर कल यानि गुरुवार तक सुंदर पूर्ण रूप से ठीक नहीं हुए तो यह टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका हो सकता है. 

IND vs WI सीरीज के लिए दोनों टीमें 

भारत - केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नारायण जगदीश, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज. 

वेस्टइंडीज - एलिक एथनाज, ब्रैंडन किंग, जॉन कैंपबेल, केवलॉन एंडरसन, तेजनारायण चंद्रपॉल, जोहन लेयने, जस्टिन ग्रीव्स, खारी पियरे, रॉस्टन चेस (कप्तान), शाई होप (विकेट कीपर), तेविन इमलाच (विकेट कीपर), एंडरसन फिलिप, जायडेन सील्स, जेडिया ब्लेड्स, जोमेल वारिकन.

यह भी पढ़ें - राजीव शुक्ला ने ठिकाने लगाई मोहसिन नकवी की अक्ल, ट्रॉफी देने को राजी हुए PCB चीफ, जानिए मीटिंग की पूरी बातचीत

यह भी पढ़ें - अभिषेक शर्मा ने ICC T20 रैंकिंग में मचाया तहलका, विराट-सूर्या को पछाड़कर हासिल किया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें - न्यूजीलैंड के टिम रॉबिंसन ने केवल 23 साल की उम्र में ठोका पहला टी20 शतक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली तूफानी पारी

Sports News Hindi Cricket News Hindi Washington Sundar IND vs WI 1st Test Ind Vs Wi
Advertisment