/newsnation/media/media_files/2025/10/01/rajeev-shukla-mohsin-naqvi-2025-10-01-14-39-02.jpg)
राजीव शुक्ला ने ठिकाने लगाई मोहसिन नकवी की अक्ल Photograph: (Source - Google/Internet)
Rajeev Shukla vs Mohsin Naqvi: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन मोहसिन नकवी को आखिरकार भारतीय बोर्ड के आगे झुकना पड़ा. एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की प्रेज़न्टेशन सेरेमनी से चैंपियन टीम इंडिया की ट्रॉफी लेकर भाग जाने वाले नकवी ने अपनी गलती मानी और ट्रॉफी देने को भी राजी हो गए. बीते मंगलवार यानि 30 सितंबर को बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पीसीबी अध्यक्ष को आड़े हाथ लिया और कप वापस भेजने पर मजबूर कर दिया.
पहले मोहसिन ने दिखाए तेवर
30 सितंबर को एशियन क्रिकेट काउंसिल की वार्षिक आम बैठक हुई. वैसे तो इस मीटिंग का उद्देश्य अगले एशिया कप के आयोजन को लेकर चर्चा का होना चाहिए था. लेकिन 28 सितंबर को मोहसिन नकवी के द्वारा ट्रॉफी चोरी कृत्य पर बात हुई. भारत की ओर से बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला मौजूद थे. शुरुआत में नकवी ने तेवर दिखाए और कहा कि टीम इंडिया के खिलाड़ी ट्रॉफी लेने क्यों नहीं आए मैं वहां कार्टून की तरह खड़ा था. उन्होंने कहा,
"आपके खिलाड़ियों ने मेरे साथ काफी खराब व्यवहार किया, मैं कार्टून की तरह मंच पर ट्रॉफी लेकर खड़ा था. सब अपने मोबाईल में लगे थे और कोई गेम खेल रहा था. थोड़ी भी तमीज नहीं दिखाई, अब मैं ऐसे ट्रॉफी नहीं देने वाला अपने कप्तान से कहिए दुबई आए और ट्रॉफी ले जाए."
राजीव शुक्ला का पलटवार
मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) के भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ इतना बोलते ही राजीव शुक्ला ने जबरदस्त पलटवार किया. उन्होंने कहा कि
"आप सोच भी कैसे सकते हो कि खिलाड़ी आपके हाथ से ट्रॉफी ले लेंगे. आप पाकिस्तान में मंत्री हो सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ उल्टी-सीधी तस्वीर और वीडियो शेयर कर रहे हो. क्रिकेट मे राजनीति आप लेकर आए हो. आप खुद मंच पर खड़े होकर विवाद को बढ़ाने में लगे थे".
ट्रॉफी देने को राजी हुई नकवी
राजीव शुक्ला ने मोहसिन नकवी की सूर्यकुमार यादव को दुबई बुलाने की बात का भी करारा जवाब दिया. बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने कहा कि,
"हमारा कप्तान मुंबई में है दुबई क्यों आएगा? अगर आप से ट्रॉफी लेनी होती तो उसी दिन ले लेते".
इसके बाद एसीसी अध्यक्ष की सारी दलील बेबुनियाद साबित हो गई. अंत में उन्हें राजीव शुक्ला की बात माननी पड़ी. नकवी ने कहा,
"आप ठीक कह रहे हैं मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था, जो हुआ वो गलत हुआ. मैं इसके लिए माफी मांगता हूं और ट्रॉफी आईसीसी ऑफिस भिजवा रहा हूं आप वहां से ले लेना".
यह भी पढ़ें - अभिषेक शर्मा ने ICC T20 रैंकिंग में मचाया तहलका, विराट-सूर्या को पछाड़कर हासिल किया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें - न्यूजीलैंड के टिम रॉबिंसन ने केवल 23 साल की उम्र में ठोका पहला टी20 शतक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली तूफानी पारी
यह भी पढ़ें - IND vs WI: अहमदाबाद में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI? 19 महीने बाद इस खिलाड़ी की हो सकती है वापसी