IND vs WI: अहमदाबाद में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI? 19 महीने बाद इस खिलाड़ी की हो सकती है वापसी

टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने को तैयार है. शुभमन गिल की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों से सजी प्लेइंग-XI में 19 महीने बाद एक खिलाड़ी की वापसी हो सकती है.

टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने को तैयार है. शुभमन गिल की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों से सजी प्लेइंग-XI में 19 महीने बाद एक खिलाड़ी की वापसी हो सकती है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
अहमदाबाद में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI?

अहमदाबाद में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI? Photograph: (Source - Google/Internet)

IND vs WI 1st Test: एशिया कप 2025 में चैंपियन बनने के बाद अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने को तैयार है. दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की शृंखला खेली जाएगी. जिसकी शुरुआत कल यानि 2 अक्टूबर से होने वाली है. पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा तो दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों से सजी प्लेइंग-XI में 19 महीने बाद एक खिलाड़ी की वापसी हो सकती है. 

Advertisment

साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल की एंट्री 

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम आखिरी सीरीज के मुकाबले बदला हुआ नजर आ सकता है. अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने करुण नायर को बाहर करने का फैसला किया. दायें हाथ के बल्लेबाज ने इंग्लैंड दौरे पर 7 पारियों में सिर्फ 207 रन बनाए थे. ऐसे में उनकी जगह साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल पर भरोसा जताया गया है. इन दोनों युवा बल्लेबाजों ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ शतकीय पारियां खेली थी. 

अक्षर पटेल की हो सकती है वापसी 

अहमदाबाद की धीमी पिच पर टीम इंडिया 4 स्पिनर के साथ उतर सकती है. ऐसे में रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल खेलते हुए नजर आ सकते हैं. अक्षर पर फैंस की खास नजर होने वाली है क्योंकि वह 19 महीने बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले हैं. उन्होंने आखिरी बार फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट जर्सी पहनी थी. पटेल ने 14 टेस्ट में 55 विकेट हासिल करने के साथ ही 646 रन भी बनाए हैं. 

ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल 

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे पर चौथे टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे. रिपोर्ट्स के अनुसार उनके दायें पैर में फ्रैक्चर है और उन्हें पूरी तरह से फिट होने में अभी समय लगेगा. ऐसे में उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीर की भूमिका में नजर आ सकते हैं. उन्होंने भारत के लिए 5 टेस्ट मैच खेलते हुए 255 रन बनाए हैं और 12 कैच लिए हैं. 

पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज. 

यह भी पढ़ें - यशस्वी जायसवाल ने 23 साल की उम्र में किया वो कारनामा, जो बड़े-बड़े धुरंधर नहीं कर पाए, कहा-'अभी और आगे जाना है'

यह भी पढ़ें - "सूर्यकुमार को खुद आना होगा", मोहसिन नकवी ने BCCI के सामने रखी अजीबो-गरीब शर्त, ट्रॉफी को लेकर फिर की नौटंकी

यह भी पढ़ें - ICC वीमेंस वर्ल्ड कप में भारत का शानदार आगाज, पहले मैच में श्रीलंका को चटाई धूल, दीप्ति शर्मा रहीं हीरो

Cricket News Hindi Sports News Hindi Team India Shubman Gill IND vs WI 1st Test Ind Vs Wi
Advertisment