ICC वीमेंस वर्ल्ड कप में भारत का शानदार आगाज, पहले मैच में श्रीलंका को चटाई धूल, दीप्ति शर्मा रहीं हीरो

आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भारत ने जीत के साथ शुरुआत की. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को परास्त कर दिया.

आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भारत ने जीत के साथ शुरुआत की. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को परास्त कर दिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
great start from India women in the ICC World Cup 2025 beat sri lanka in the opener

ICC वीमेंस वर्ल्ड कप में भारत का शानदार आगाज, पहले मैच में श्रीलंका को चटाई धूल, दीप्ति शर्मा रहीं हीरो Photograph: (X)

ICC Women's world Cup 2025: भारत और श्रीलंका में संयुक्त रूप से आयोजित आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 की बीते 30 सितंबर को शुरुआत हुई. गुवाहाटी में टूर्नामेंट का पहला मुकाबला आयोजित किया गया. मैच नंबर-1 में भारत और श्रीलंका आमने-सामने थी.

Advertisment

इस मुकाबले में इंडियन टीम विजयी रही. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने वर्षा से प्रभावित इस मैच में श्रीलंकाई टीम को 59 रनों से हरा दिया. दीप्ति शर्मा को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 

भारत का विश्व कप में शानदार आगाज

गुवाहाटी में आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के पहले मुकाबले में इंडिया वूमेन के खिलाफ श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. इंडिया पहले बैटिंग करने आई. उनकी पारी के दौरान बारिश ने खलल डाली. जिसके चलते ये मुकाबला पहले 48-48 ओवरों का निर्धारित किया गया. भारत ने 47 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 269 रन बना लिए थे. जब वर्षा ने दोबारा मैच में दस्तक दी. 

श्रीलंकाई टीम को डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर जीत के लिए 47 ओवरों में 271 रनों का टारगेट मिला. इसके जवाब में मेजबान टीम 45.4 ओवर में ही 211 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. कप्तान चमारी अटापट्टू की 43 रनों की पारी बेकार चली गई. 

ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी ने ठोका शानदार शतक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज इतनी गेंदों पर किया कारनामा

दीप्ति शर्मा को मिला प्लेयर ऑफ द मैच

इंडिया वूमेन के लिए इस मैच में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया. 28 वर्षीय खिलाड़ी ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अपना अहम योगदान दिया. लेफ्ट हैंड बैटर ने मुश्किल परिस्थितियों में बल्ले से 53 गेंदों पर 53 रनों की जुझारू पारी खेली.

उन्होंने सातवें विकेट के लिए अमनजोत कौर के साथ 103 रनों की बहुमूल्य साझेदारी की. राइट आर्म ऑफब्रेक बॉलर ने फिर गेंद से 3 विकेट चटकाए. दीप्ति ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 54 रन खर्च कर तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इस ऑलराउंडर परफॉर्मेंस के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाड़ी अब दुनिया की बड़ी-बड़ी लीग में नहीं ले सकेंगे हिस्सा, PCB ने उठाया बड़ा कदम

Deepti Sharma India women vs Sri Lanka women India Women Women's World Cup icc world cup ICC Women's World Cup 2025 ICC Womens World Cup
Advertisment