वैभव सूर्यवंशी ने ठोका शानदार शतक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज इतनी गेंदों पर किया कारनामा

वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर धमाल मचा दिया है. 14 वर्षीय खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा.

वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर धमाल मचा दिया है. 14 वर्षीय खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा.

author-image
Raj Kiran
New Update
Vaibhav Suryavanshi smashes a brilliant century against Australia u19

वैभव सूर्यवंशी ने ठोका शानदार शतक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज इतनी गेंदों पर किया कारनामा Photograph: (X)

इंडिया अंडर-19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 पहले अनऑफिशियल टेस्ट में आमने-सामने है. कंगारुओं ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 243 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में इंडिया पहली पारी में बैटिंग कर रही है. उनकी ओर से पारी की शुरुआत करने आए सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. बिहार के युवा क्रिकेटर ने आतिशी अंदाज में महज 78 गेंदों पर सेंचुरी जड़ क्रिकेट जगत में फिर से तहलका मचा दिया. 

Advertisment

वैभव सूर्यवंशी ने ठोका तूफानी शतक

वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर काफी चर्चाओं में है. भारत के भविष्य के सितारे ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अपना लोहा मनवाया है. वनडे मैचों की सीरीज के बाद उन्होंने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मैट टेस्ट में भी अपना झंडा गाड़ा है. ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के विरुद्ध पहले अनाधिकारिक टेस्ट में वैभव ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए टी20 स्टाइल में शतक लगाया. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने महज 78 गेंदों का सामना करके सैंकड़ा पूरा किया.

युवा बल्लेबाज के पास अपनी इस पारी को और बड़ी करने का मौका था. हालांकि वह 113 रन बनाकर आउट हो गए. उनकी ये इनिंग्स महज 86 गेंदों पर आई. इंडिया अंडर-19 के ओपनर ने कंगारू गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 9 चौके व 8 गगनचुंबी छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131.39 का रहा. उन्होंने वेदांत त्रिवेदी के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 152 रनों की लाजवाब पार्टनरशिप की. हेडन शिलर ने लीग यंग के हाथों कैच करवाकर उनकी पारी का अंत किया. 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाड़ी अब दुनिया की बड़ी-बड़ी लीग में नहीं ले सकेंगे हिस्सा, PCB ने उठाया बड़ा कदम

इंडिया अंडर-19 ने मैच में बनाई बढ़त

इंडिया अंडर-19 ने वैभव सूर्यवंशी के बेहतरीन शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के विरुद्ध पहले अनाधिकारिक टेस्ट में बढ़त बना ली. समाचार लिखे जाने तक इस टीम ने 41 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 259 रन बना लिए थे. उन्होंने 16 रनों की बढ़त बना ली है. वेदांत त्रिवेदी (82) और अभिज्ञान कुंडु (20) क्रीज पर डटे हुए हैं. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: NEP vs WI: नेपाल के खिलाफ वेस्टइंडीज ने बचाई अपनी लाज, आखिरी टी20 में दर्ज की जीत, 1-2 से सीरीज गंवाई

Vaibhav Suryavanshi Australia U19 Vaibhav Suryavanshi Australia Tour vaibhav suryavanshi bihar Vaibhav Suryavanshi Batting vaibhav suryavanshi century vaibhav suryavanshi
Advertisment