NEP vs WI: नेपाल के खिलाफ वेस्टइंडीज ने बचाई अपनी लाज, आखिरी टी20 में दर्ज की जीत, 1-2 से सीरीज गंवाई

NEP vs WI: नेपाल के खिलाफ तीसरे व आखिरी टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने 10 विकेटों से जीत दर्ज कर अपनी लाज बचाई. हालांकि उन्होंने सीरीज 1-2 से गंवा दी.

NEP vs WI: नेपाल के खिलाफ तीसरे व आखिरी टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने 10 विकेटों से जीत दर्ज कर अपनी लाज बचाई. हालांकि उन्होंने सीरीज 1-2 से गंवा दी.

author-image
Raj Kiran
New Update
West Indies won the third t20 against nepal yet lost series by 1-2

NEP vs WI: नेपाल के खिलाफ वेस्टइंडीज ने बचाई अपनी लाज, आखिरी टी20 में दर्ज की जीत, 1-2 से सीरीज गंवाई Photograph: (X)

NEP vs WI: यूएई में चल रही तीन टी20 मैचों की सीरीज नेपाल और वेस्टइंडीज बीते 30 सितंबर को अंतिम मुकाबला खेलने उतरी. जिसमें वेस्टइंडीज विजयी रही. शारजाह में आयोजित इस मैच में विंडीज टीम ने नेपाल को 10 विकेटों से पराजित कर दिया. जीत की बदौलत वह सम्मान बचाने में कामयाब रही. वहीं हार के बावजूद नेपाल क्रिकेट टीम तीन मैचों की श्रृंखला जीतने में कामयाब रही. उन्होंने वेस्टइंडीज को 2-1 से रौंद दिया. 

Advertisment

वेस्टइंडीज ने जीता तीसरा टी20

नेपाल के खिलाफ तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज के कप्तान अकील होसैन टॉस जीतने में कामयाब रहे. उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी नेपाल पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी. पूरी टीम 19.5 ओवर में 122 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन ओपनर कुशल भुर्तेल ने बनाए. जिन्होंने 29 गेंदों का सामना करके 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 39 रन जड़े.

विंडीज टीम के लिए रिमन साइमंड्स ने घातक गेंदबाजी की. लेफ्ट आर्म पेसर ने 3 ओवर में केवल 15 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. 123 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद धमाकेदार रही. आमिर जांगू और अकीम अगस्ते ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 12.2 ओवर में ही अपनी टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया. विंडीज ने 10 विकेटों से बाजी मार ली. लाजवाब बॉलिंग करने वाले साइमंड्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 

ये भी पढ़ें: भारत से हारने के बाद बौखलाया पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, अपने ही खिलाड़ियों पर की सख्ती, कैंसिल कर दी NOC

नेपाल ने सीरीज की अपने नाम

तीसरा टी20 हारकर भी नेपाल को ज्यादा फर्क नहीं पड़ा होगा. रोहित पौडेल की अगुवाई वाली टीम ने वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीम के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज 2-1 से जीत लिया. पहले टी20 में नेपाल ने विंडीज टीम को 19 रनों से हराया था.

दूसरे टी20 में भी उन्होंने सबको चौंकाते हुए 90 रनों के विशाल अंतर से मैच जीता. टीम के लिए बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले कुशल भुर्तेल प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे. जिन्होंने बल्ले से 47 रन बनाने के अलावा गेंदबाजी में भी 5 विकेट लिए. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: INDW vs SLW: दीप्ति और अमनजोत ने बचाई टीम इंडिया की इज्जत, भारत ने श्रीलंका को दिया 270 रनों का लक्ष्य

Ramon Simmonds west indies nepal West Indies vs Nepal Nepal vs West Indies NEP vs WI 3rd T20 NEP vs WI
Advertisment