भारत से हारने के बाद बौखलाया पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, अपने ही खिलाड़ियों पर की सख्ती, कैंसिल कर दी NOC

PCB Suspended Pakistani Players NOC After Asia Cup: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप में मिली हार के बाद अपने खिलाड़ियों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है.

PCB Suspended Pakistani Players NOC After Asia Cup: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप में मिली हार के बाद अपने खिलाड़ियों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
pakistan cricket board Suspended Pakistani Players NOC After Asia Cup 2025

pakistan cricket board Suspended Pakistani Players NOC After Asia Cup 2025 Photograph: (social media)

PCB Suspended Pakistani Players NOC: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को भारत के हाथों फाइनल में करारी हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ उनका दूसरी ट्रॉफी जीतने का सपना भी टूट गया. अब टूर्नामेंट भले ही खत्म हो गया है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मानो उस हार को अब तक पचा नहीं पाया है और अब अपने ही खिलाड़ियों की मुश्किलें बढ़ा रही है. रिपोर्ट्स के हवाले से जानकारी सामने आई है कि पीसीबी ने अपने खिलाड़ियों की NOC कैंसिल कर दी है.

Advertisment

PCB ने कैंसिल की खिलाड़ियों की NOC

एशिया कप में मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों के लिए फरमान जारी किया है. रिपोर्ट्स में ये बात सामने आई है कि मेगा इवेंट में मिली हार के बाद पीसीबी के मुख्य परिचालन अधिकारी सुमैर अहमद सैयद ने बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद रिजवान और फहीम अशरफ सहित कई टॉप खिलाड़ियों के बिग बैश लीग और आईएलटी20 जैसी प्रमुख लीगों में खेलने वाले थे, उनकी NOC कैंसिल कर दी है.

ईएसपीएनक्रिकइन्फो द्वारा देखे गए नोटिस में कहा गया है, 'पीसीबी अध्यक्ष की स्वीकृति से, लीग और अन्य विदेशी टूर्नामेंटों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के सभी अनापत्ति प्रमाण पत्र अगले आदेश तक स्थगित किए जाते हैं.'

पाकिस्तान बोर्ड कर रहा है प्लानिंग

रिपोर्टों से ये बात भी सामने आई है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड NOC को एक प्रदर्शन-आधारित प्रणाली से जोड़ना चाहता है, जिसके मानदंड अभी तक सबके सामने नहीं आए हैं. पाकिस्तान की प्रमुख घरेलू प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता भी अक्टूबर में शुरू होने वाली है, जो अपनी मूल तिथि 22 सितंबर से स्थगित कर दी गई है. ऐसे में कहीं न कहीं पीसीबी अपने बड़े खिलाड़ियों को घरेलू सीरीज में खेलते देखना चाहता है.

दुनियाभर की लीग में खेलते हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी

बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ी किसी विदेशी लीग में हिस्सा नहीं ले सकते. जबकि पाकिस्तान में ऐसा नहीं है. पाकिस्तानी क्रिकेटर्स पीसीबी से NOC लेकर किसी भी विदेशी लीग का हिस्सा बन सकते हैं. बिग बैश लीग, SA20, केरेबियन प्रीमियर लीग आदि और भी कई लीग हैं, जिनमें पाकिस्तान के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं.

ये भी पढ़ें: मोहसिन नकवी इस शर्त पर ट्रॉफी और मेडल लौटाने के लिए हुए तैयार, क्या BCCI मानेगी उनकी मांग?

ये भी पढ़ें: 'मैं वहां कार्टून की तरह खड़ा था', मीटिंग में BCCI के सवाल पर मोहसिन नकवी ने दिया ऐसा बयान

India vs Pakistan IND vs PAK sports news in hindi cricket news in hindi Asia Cup 2025 एशिया कप भारत-पाकिस्तान
Advertisment