'मैं वहां कार्टून की तरह खड़ा था', मीटिंग में BCCI के सवाल पर मोहसिन नकवी ने दिया ऐसा बयान

ASIA CUP: एशिया कप में मोहसिन नकवी मेडल और ट्रॉफी अपने साथ लेकर चले गए, जिसपर बवाल मचा हुआ है. अब एसीसी की मीटिंग में BCCI ने नकवी से तीखे सवाल पूछे हैं.

ASIA CUP: एशिया कप में मोहसिन नकवी मेडल और ट्रॉफी अपने साथ लेकर चले गए, जिसपर बवाल मचा हुआ है. अब एसीसी की मीटिंग में BCCI ने नकवी से तीखे सवाल पूछे हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rajeev shukla asK tough questions to mohsin naqvi in acc meeting on asia cup trophy

rajeev shukla asK tough questions to mohsin naqvi in acc meeting on asia cup trophy Photograph: (SOCIAL MEDIA)

ASIA CUP: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत की जीत के बाद हुए मामले पर 30 सितंबर, मंगलवार को एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की बैठक हुई. इस मीटिंग में बीसीसीआई ने मोहसिन नकवी से तीखे सवाल पूछे. बता दें, जब टूर्नामेंट जीतने के बाद भारतीय टीम ने एसीसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था, तो मोहसिन ट्रॉफी और मेडल्स को अपने साथ ही ले गए, जबकि ये संपत्ति एसीसी की है. इस मामले पर आइए जानते हैं कि मोहसिन नकवी ने क्या जवाब दिया.

Advertisment

राजीव शुक्ला ने की नकवी की खिंचाई

बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करते हुए मीटिंग में शामिल हुए बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने नकवी से कड़े सवाल पूछे और विजेता भारतीय टीम को ट्रॉफी न सौंपने के लिए उनकी खिंचाई की. राजीव शुक्ला ने याद दिलाया कि ट्रॉफी ACC की संपत्ति है, न कि खुद नकवी की, जो इसे अपने होटल के कमरे में ले गए थे.

बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने कहा कि ट्रॉफी भारत को उचित तरीके से सौंपी जानी चाहिए और एसीसी को इस मामले पर तुरंत गौर करना चाहिए. इस पर बीसीसीआई और नकवी के बीच तीखी बहस हुई.

राजीव शुक्ला ने नकवी से सीधे पूछा, 'विजेता टीम को ट्रॉफी क्यों नहीं सौंपी गई? यह किसी व्यक्ति की निजी संपत्ति नहीं, बल्कि ACC की ट्रॉफी है और इसे उचित तरीके से टीम को सौंपा जाना चाहिए था. ACC को इस मामले को तुरंत संभालना चाहिए.'

मोहसिन नकवी ने दी सफाई

मोहसिन नकवी ने दावा किया कि उस दौरान उन्हें कार्टून जैसा दिखाया गया. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय टीम ने लिखित में नहीं दिया था कि वे उनसे ट्रॉफी स्वीकार नहीं करेंगे. जब बीसीसीआई प्रतिनिधि ने सवाल उठाना जारी रखा, तो नकवी ने कहा कि इन मुद्दों पर बैठक के दौरान नहीं, बल्कि किसी दूसरे मंच पर चर्चा की जाएगी. 

बैठक के दौन मोहसिन नक़वी ने सफाई देते हुए कहा, 'मैं तो वहां बिना वजह एक कार्टून की तरह खड़ा था. एसीसी को लिखित में कहीं से यह सूचना नहीं दी गई थी कि भारतीय टीम मुझसे ट्रॉफी स्वीकार नहीं करेगी.'

बैठक के दौरान मोहसिन नकवी ने टूर्नामेंट में भारत की जीत पर बधाई देने से इनकार कर दिया. आखिरकार बीसीसीआई प्रतिनिधि आशीष शेलार ने उन्हें बधाई देने के लिए मजबूर किया. बीसीसीआई ने ट्रॉफी के बारे में अपना पक्ष रखना जारी रखा और स्पष्ट किया कि खिताब उन्हें सौंप दिया जाना चाहिए. उन्होंने इसे एसीसी कार्यालय से लेने की भी पेशकश की.

ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी 1 अक्टूबर को खेलने उतरेंगे, सामने होगी ऑस्ट्रेलिया, जानें कहां देख पाएंगे LIVE

ये भी पढ़ें: 'मुझे शर्म आती है', क्रिकेट में हुई राजनीति पर भारतीय क्रिकेटर का आया बेबाक बयान

भारत-पाकिस्तान एशिया कप Asia Cup 2025 cricket news in hindi sports news in hindi India vs Pakistan IND vs PAK
Advertisment