INDW vs SLW: दीप्ति और अमनजोत ने बचाई टीम इंडिया की इज्जत, भारत ने श्रीलंका को दिया 270 रनों का लक्ष्य

INDW vs SLW: आईसीसी महिला विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम टीम ने .. रनों का फाइटिंग स्कोर बना दिया है.

INDW vs SLW: आईसीसी महिला विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम टीम ने .. रनों का फाइटिंग स्कोर बना दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
INDW vs SLW live update team india set 290 runs target for sri lanka in first match of womens wc 2025

INDW vs SLW live update team india set 290 runs target for sri lanka in first match of womens wc 2025 Photograph: (social media)

INDW vs SLW: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई भारतीय टीम को भले ही शुरुआत कुछ खास न मिली हो, लेकिन टीम ने संयुक्त प्रदर्शन के आधार पर बोर्ड पर एक फाइटिंग स्कोर खड़ा कर दिया है. आपको बता दें, भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे मुकाबले को बारिश के चलते 47-47 ओवरों का कर दिया गया है.

Advertisment

4 रन पर गंवा दिए थे भारत ने 4 विकेट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम को पहला झटका स्मृति मंधाना के रूप में लगा, जो सिर्फ 8 रन बनाकर ही विकेट गंवा बैठीं. उसके बाद प्रतिका रावल 37 रन बनाकर आउट हुईं और हरलीन देओल 48 रन पर पवेलियन लौटीं और अर्धशतक पूरा करने से चूक गईं.

कप्तान हरमनप्रीत कौर 21, जेमिमा रोंड्रिक्स तो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गईं. भारत ने 4 रन के अंदर 4 विकेट गंवा दिए थे. रिचा घोष भी 2 रन बनाकर चलतीं बनीं. इस तरह भारत का स्कोर 124/6 हो गया था.

हरलीन देओल और अमनजोत कौर ने कराई वापसी

भारत की लड़खड़ाती पारी को दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर ने संभाला. दोनों ने मिलकर शतकीय साझेदारी की और अपनी टीम के लिए अहम रन जोड़े. जहां, मनजोत 56 गेंद पर 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुईं. वहीं, दीप्ति शर्मा 53 गेंद पर 3 चौकों की मदद से 53 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. इन दोनों की पार्टनरशिप ने भारत की लड़खड़ाती पारी को संभाला.

वरना, एक वक्त पर ऐसा लगने लगा था कि टीम इंडिया बोर्ड पर 200 रन भी लगा पाएगी या नहीं. हालांकि, अमनजोत और दीप्ति की पार्टनरशिप की बदौलत भारत ने 47 ओवर के खेल में 269/8 का स्कोर खड़ा किया.

ये भी पढ़ें: 'मैं वहां कार्टून की तरह खड़ा था', मीटिंग में BCCI के सवाल पर मोहसिन नकवी ने दिया ऐसा बयान

ये भी पढ़ें: 'आगे चलकर वह कप्तान की भूमिका में भी दिखेंगे' सुनील गावस्कर ने तिलक वर्मा को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

ICC Womens World Cup ind-vs-sl India VS Sri Lanka cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment