/newsnation/media/media_files/2025/09/30/indw-vs-slw-live-update-team-india-set-290-runs-target-for-sri-lanka-in-first-match-of-womens-wc-2025-2025-09-30-19-58-19.jpg)
INDW vs SLW live update team india set 290 runs target for sri lanka in first match of womens wc 2025 Photograph: (social media)
INDW vs SLW: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई भारतीय टीम को भले ही शुरुआत कुछ खास न मिली हो, लेकिन टीम ने संयुक्त प्रदर्शन के आधार पर बोर्ड पर एक फाइटिंग स्कोर खड़ा कर दिया है. आपको बता दें, भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे मुकाबले को बारिश के चलते 47-47 ओवरों का कर दिया गया है.
4 रन पर गंवा दिए थे भारत ने 4 विकेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम को पहला झटका स्मृति मंधाना के रूप में लगा, जो सिर्फ 8 रन बनाकर ही विकेट गंवा बैठीं. उसके बाद प्रतिका रावल 37 रन बनाकर आउट हुईं और हरलीन देओल 48 रन पर पवेलियन लौटीं और अर्धशतक पूरा करने से चूक गईं.
कप्तान हरमनप्रीत कौर 21, जेमिमा रोंड्रिक्स तो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गईं. भारत ने 4 रन के अंदर 4 विकेट गंवा दिए थे. रिचा घोष भी 2 रन बनाकर चलतीं बनीं. इस तरह भारत का स्कोर 124/6 हो गया था.
𝙄𝙣𝙣𝙞𝙣𝙜𝙨 𝘽𝙧𝙚𝙖𝙠!#TeamIndia posted 269/8 on the board! 💪
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 30, 2025
5⃣7⃣ for Amanjot Kaur
5⃣3⃣ for Deepti Sharma
4⃣8⃣ for Harleen Deol
3⃣7⃣ for Pratika Rawal
2⃣8⃣* for Sneh Rana
Over to our bowlers now! 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/lcSNn7a0WF#WomenInBlue | #CWC25 | #INDvSLpic.twitter.com/x9kxGnrGH4
हरलीन देओल और अमनजोत कौर ने कराई वापसी
भारत की लड़खड़ाती पारी को दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर ने संभाला. दोनों ने मिलकर शतकीय साझेदारी की और अपनी टीम के लिए अहम रन जोड़े. जहां, मनजोत 56 गेंद पर 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुईं. वहीं, दीप्ति शर्मा 53 गेंद पर 3 चौकों की मदद से 53 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. इन दोनों की पार्टनरशिप ने भारत की लड़खड़ाती पारी को संभाला.
वरना, एक वक्त पर ऐसा लगने लगा था कि टीम इंडिया बोर्ड पर 200 रन भी लगा पाएगी या नहीं. हालांकि, अमनजोत और दीप्ति की पार्टनरशिप की बदौलत भारत ने 47 ओवर के खेल में 269/8 का स्कोर खड़ा किया.
ये भी पढ़ें: 'मैं वहां कार्टून की तरह खड़ा था', मीटिंग में BCCI के सवाल पर मोहसिन नकवी ने दिया ऐसा बयान
ये भी पढ़ें: 'आगे चलकर वह कप्तान की भूमिका में भी दिखेंगे' सुनील गावस्कर ने तिलक वर्मा को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी