'आगे चलकर वह कप्तान की भूमिका में भी दिखेंगे' सुनील गावस्कर ने तिलक वर्मा को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

तिलक वर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के फाइनल में जो कारनामा किया, उसके लिए उनकी जमकर सराहना हो रही है. पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने उन्हें लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.

तिलक वर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के फाइनल में जो कारनामा किया, उसके लिए उनकी जमकर सराहना हो रही है. पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने उन्हें लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.

author-image
Raj Kiran
New Update
He will be seen in leadership role as well says Sunil Gavaskar about Tilak Varma

'आगे चलकर वह कप्तान की भूमिका में भी दिखेंगे' सुनील गावस्कर ने तिलक वर्मा को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी Photograph: (X)

भारत को एशिया कप जिताने वाले तिलक वर्मा का योगदान सबसे अहम रहा. पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में मुश्किल परिस्थितियों में तिलक ने शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाकर ही दम लिया. अर्धशतकीय पारी खेलने वाले 22 वर्षीय युवा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. तिलक का गुणगान इस समय फैंस से लेकर बड़े-बड़े दिग्गज भी कर रहे हैं. सुनील गावस्कर ने उन्हें भविष्य का कप्तान भी बताया.

Advertisment

तिलक वर्मा को लेकर बोले गावस्कर

पाकिस्तान के विरुद्ध एशिया कप 2025 के फाइनल में तिलक वर्मा ने 53 गेंदों पर 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 69 रन जड़े. 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम का स्कोर एक समय 3 विकेट पर 20 रन था. इसके बाद तिलक ने शिवम दुबे के साथ अहम साझेदारी कर पाकिस्तान के हाथों से मैच छीन लिया.

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर पोस्ट मैच शो में भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने तिलक वर्मा की तारीफों के पुल बांधे. गावस्कर ने तिलक की मानसिकता की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में उन्हें कप्तान की भूमिका भी मिल सकती है.

ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी 1 अक्टूबर को खेलने उतरेंगे, सामने होगी ऑस्ट्रेलिया, जानें कहां देख पाएंगे LIVE

पूर्व भारतीय दिग्गज ने दिया ये बयान

"उनके टैलेंट को लेकर कोई दोहराय नहीं है. रेड बॉल फॉर्मैट या व्हाइट बॉल फॉर्मैट, वो हर जगह बड़े रन कर सकते हैं. क्योंकि उनकी मानसिकता बहुत अच्छी है. क्रिकेट को लेकर या बैटिंग को लेकर जो उनकी सोच है वो अच्छी है. सकारात्मक सोच के साथ-साथ वह थोड़े से शांत स्वभाव के भी हैं. ये उनकी बल्लेबाजी में नजर आता है. फाइनल में उन्होंने सिंगल से शुरुआत की. बीच में चौके-छक्के भी लगाए."

"उनकी विकेटों के बीच रनिंग भी शानदार रही. जब इंडिया ने 3 विकेट जल्दी गंवा दिए थे, तब एक साझेदारी की जरूरत थी. वरना पूरी टीम धाराशायी हो जाती. ऐसे में तिलक ने जैसी शानदार पारी खेली, उससे आगे चलकर न केवल वह बड़े खिलाड़ी बनेंगे, बल्कि कप्तान की भूमिका में भी देखे जाएंगे."

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: IND19 vs AUS19: पहले टेस्ट में इंडिया अंडर-19 की स्थिति मजबूत, ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में सस्ते में किया ढेर

Tilak Varma Asia Cup Sunil Gavaskar on Tilak Varma Tilak Varma sunil gavaskar statement sunil gavaskar
Advertisment