/newsnation/media/media_files/2025/10/01/pakistan-2025-10-01-08-35-17.jpg)
पाकिस्तान के खिलाड़ी अब दुनिया की बड़ी-बड़ी लीग में नहीं ले सकेंगे हिस्सा, PCB ने उठाया बड़ा कदम Photograph: (X)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए पिछला कुछ समय अच्छा नहीं गुजरा है. हाल ही में वह यूएई में आयोजित टी20 एशिया कप 2025 का फाइनल हार गई. उन्हें अपने चिर प्रतिद्वंदी इंडिया के हाथों करारी शिकस्त मिली. इस टूर्नामेंट में वह 3 बार भारत से हारी. इससे नाराज होकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ही खिलाड़ियों के विरुद्ध कड़ा रवैया अपनाया है. जिसके तहत अब पाक खिलाड़ी दुनिया की बड़ी-बड़ी टी20 लीग नहीं खेल पाएंगे.
पाकिस्तान को लगा करारा झटका
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ही खिलाड़ियों की क्लास लगा दी. एशिया कप 2025 हारने की पाकिस्तानी प्लेयर्स को बड़ी सजा मिली है. वो अब दुनियाभर में होने वाली बड़ी-बड़ी टी20 लीग में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. जिसका मतलब है उन्हें भारी नुकसान होगा. यूएई से लौटते ही उन्हें ये करारा झटका लगा. पीसीबी (PCB) ने अपने खिलाड़ियों की एनओसी (NOC) रद्द कर दी.
किसी भी टीम के खिलाड़ी को दूसरे देश में जाकर खेलने के लिए अपने क्रिकेट बोर्ड से नो ऑबजेक्शन सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है. इसके बिना वह नहीं खेल पाएगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने प्लेयर्स को आगामी टी20 लीग में खेलने से महरूम कर दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो पीसीबी के ऑपरेशन ऑफिसर सुमैर अहमद सैयद ने ये बड़ा एक्शन लिया है. अगली जानकारी तक पाकिस्तान के खिलाड़ी केवल अपने देश में ही क्रिकेट खेल पाएंगे.
ये भी पढ़ें: NEP vs WI: नेपाल के खिलाफ वेस्टइंडीज ने बचाई अपनी लाज, आखिरी टी20 में दर्ज की जीत, 1-2 से सीरीज गंवाई
इन लीग में खेलते हैं पाक खिलाड़ी
पीसीबी के NOC कैंसिल करने से सबसे ज्यादा पाकिस्तान के कुछ धुरंधर क्रिकेटरों को होगा. जिनमें बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन नवाज जैसे स्टार क्रिकेटर्स शामिल हैं. ये सभी आगामी बिग बैश लीग, इंटरनेशनल लीग टी20, साउथ अफ्रीका टी20 लीग आदि में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
एशिया कप के फाइनल में मिली हार
सलमान अली आगा की अगुवाई वाली पाकिस्तान के पास भारत को हराकर तीसरी बार एशिया कप जीतने का मौका था. हालांकि फाइनल में वह 2 गेंदें रहते 5 विकेटों से पराजित हुई. इस मैच में उनके अधिकतर बैटर फ्लॉप रहे. वहीं गेंदबाजी में हारिस रऊफ काफी महंगे साबित हुए. जिसके चलते पाकिस्तान टीम को करारी शिकस्त मिली.
ये भी पढ़ें: भारत से हारने के बाद बौखलाया पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, अपने ही खिलाड़ियों पर की सख्ती, कैंसिल कर दी NOC