/newsnation/media/media_files/2025/10/01/yashasvi-jaiswal-2025-10-01-11-04-01.jpg)
यशस्वी जायसवाल ने 23 साल की उम्र में किया वो कारनामा, जो बड़े-बड़े धुरंधर नहीं कर पाए, कहा-'अभी और आगे जाना है' Photograph: (X)
Yashasvi Jaiswal TIME100: विश्व क्रिकेट में महज 23 साल की उम्र में अपना डंका बजाने वाले भारत के यशस्वी जायसवाल के नाम एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है. जिसकी वजह से इस समय युवा क्रिकेटर की जमकर चर्चाएं हो रही हैं. अमेरिका की प्रसिद्ध टाइम मैगजीन ने 100 उभरते हुए प्रभावशाली लोगों में यशस्वी को शामिल किया है.
यशस्वी टाइम 100 में हुए शामिल
अमेरिका की समाचार पत्रिका टाइम हर वर्ष 'टाइम 100' के नाम से एक लिस्ट जारी करती है. जिसमें कला, खेल, फैशन, शिक्षा, राजनीति से जुड़े दुनियाभर के 100 प्रभावशाली लोगों को जगह देती है. हाल ही में उनकी ओर से 'टाइम 100 नेक्स्ट' लिस्ट जारी की गई है.
जिसमें उन्होंने 100 उभरते हुए प्रभावशाली लोगों को शामिल किया है. इसमें टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल का भी नाम है. इसमें एकमात्र क्रिकेटर यशस्वी हैं. उनके अलावा लोकप्रिय फुटबॉलर लैमिन यामल भी इसका हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाड़ी अब दुनिया की बड़ी-बड़ी लीग में नहीं ले सकेंगे हिस्सा, PCB ने उठाया बड़ा कदम
भारतीय खिलाड़ी ने कही ये बात
इस उपलब्धि को लेकर यशस्वी जायसवाल ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. टीम इंडिया के युवा ओपनर ने बुधवार 1 अक्टूबर को अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर सुबह 6.30 बजे एक खास पोस्ट साझा किया. जिसमें उन्होंने लिखा,
"क्या शानदार समय है ये. 2025 की TIME100NEXT सूची में विभिन्न उद्योगों के भविष्य को आकार देने वाले लीडर्स के साथ शामिल होने पर मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. यह मुझे याद दिलाता है कि मैं कितनी दूर आ गया हूं. और मुझे कितना आगे जाना है."
23 साल की उम्र में झंडे गाड़ रहे हैं
भारत के लिए 12 जुलाई, 2023 को डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल ने महज 23 साल की उम्र में विश्व क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. अब तक 24 टेस्ट, 23 टी20 व एक वनडे खेल चुके मुंबई के खिलाड़ी ने तीनों फॉर्मैट को मिलाकर कुल करीब 3 हजार रन बनाए हैं. हाल ही में यशस्वी ने टेस्ट क्रिकेट में अपने दो हजार रन पूरे किए. वह 2024 टी20 विश्व कप विजेता टीम इंडिया का हिस्सा भी रहे थे.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
What a Time to witness! I am honoured to be recognised in the 2025 #TIME100NEXT list alongside leaders shaping the future across industries. It reminds me how far I’ve come and how much further I want to go 🙏🏻
— Yashasvi Jaiswal (@ybj_19) October 1, 2025
See the full list here: https://t.co/ao1yV1cvb7pic.twitter.com/zCIHgEeRmy
ये भी पढ़ें: NEP vs WI: नेपाल के खिलाफ वेस्टइंडीज ने बचाई अपनी लाज, आखिरी टी20 में दर्ज की जीत, 1-2 से सीरीज गंवाई