/newsnation/media/media_files/2025/10/01/abhishek-sharma-virat-kohli-0-suryakumar-yadav-2025-10-01-13-55-20.jpg)
अभिषेक शर्मा ने ICC T20 रैंकिंग में मचाया तहलका Photograph: (Source - Google/Internet)
Abhishek Sharma ICC Rankings: एशिया कप 2025 को अभिषेक शर्मा की धुआंधार बल्लेबाजी के लिए हमेशा याद रखा जाएगा. भारतीय ओपनर क्रीज पर आता था और गेंदबाजों के पसीने छूटने लग जाते हैं. अपने दम पर उन्होंने टीम इंडिया को टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा दिया. अब एशिया कप खत्म होने के बाद अभिषेक शर्मा ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव भी अपने करियर में नहीं कर पाए.
अभिषेक शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
दरअसल, आज यानि 1 अक्टूबर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से ताजा टी20 रैंकिंग जारी की गई है. इसमें अभिषेक शर्मा पहले से नंबर-1 तो थे ही, लेकिन अब इतिहास में सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के डेविड मलान के नाम था जिन्होंने 919 रेटिंग पॉइंट्स हासिल किये थे. लेकिन अब अभिषेक ने 931 रेटिंग पॉइंट्स के साथ उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
सूर्या और विराट से निकले
इससे पहले भारत की ओर से आईसीसी टी20 रैंकिंग में सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने वाले बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) थे. वह 912 अंकों तक पहुंच पाए, उनके बाद दूसरे नंबर पर विराट कोहली (Virat Kohli) आते हैं जिनके नाम 909 रेटिंग पॉइंट्स थे. अभिषेक शर्मा अब वर्ल्ड नंबर-1 बन चुके हैं. अगर यही प्रदर्शन जारी रहा तो वह 1000 रेटिंग पॉइंट्स का करिश्माई आंकड़ा भी छू सकते हैं.
एशिया कप 2025 में मचाया धमाल
एशिया कप 2025 के दौरान अभिषेक शर्मा का बल्ला जमकर रन बरसा रहा था. उन्होंने टूर्नामेंट के 7 मैचों की 7 पारियों में 44 की जबरदस्त औसत और 200 के धमाकेदार स्ट्राइक-रेट के साथ 314 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 3 लगातार फिफ्टी भी निकली. बता दें कि 25 वर्षीय युवा बल्लेबाज ने पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया था. वह भारत के लिए अबतक 24 टी20 मैच खेल चुके हैं जिसमें 2 शतक और 5 अर्धशतक समेत 849 रन बनाए हैं, 196 का स्ट्राइक-रेट सोने पर सुहागा है.
यह भी पढ़ें - IND vs WI: अहमदाबाद में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI? 19 महीने बाद इस खिलाड़ी की हो सकती है वापसी
यह भी पढ़ें - इंजरी के चलते क्रिकेट से दूर ऋषभ पंत गोल्फ खेलते हुए आए नजर, फैंस ने पूछा-'कब करेंगे वापसी'
यह भी पढ़ें - पीयूश चावला की एक बार फिर नाइट राइडर्स में एंट्री, ऐसा करने वाले बने तीसरे भारतीय क्रिकेटर