/newsnation/media/media_files/2025/10/01/rishabh-pant-2025-10-01-12-39-38.jpg)
इंजरी के चलते क्रिकेट से दूर ऋषभ पंत गोल्फ खेलते हुए आए नजर, फैंस ने पूछा-'कब करेंगे वापसी' Photograph: (X)
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हुए ऋषभ पंत इन दिनों क्रिकेट से दूर हैं. 27 वर्षीय खिलाड़ी फिलहाल रिकवरी पर ध्यान दे रहे हैं. उनका अधिकतर समय ट्रेनिंग व जिम में जाता है. वहीं इसी बीच पंत ने क्रिकेट से इतर एक अन्य खेल गोल्फ में अपना हाथ आजमाया. भारतीय खिलाड़ी को यह खेल इतना पसंद आया कि उन्होंने आगे भी इसे खेलने की इच्छा जताई. ऋषभ पंत ने अपने सोशल मीडिया पर नए पोस्ट में इसकी जानकारी दी.
पंत ने गोल्फ में आजमाया हाथ
भारतीय क्रिकेट टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक ऋषभ पंत गोल्फ के मैदान पर नजर आए. हाल ही में इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर गोल्फ खेलते हुए तस्वीरें शेयर की. पंत कैजुअल लुक में हैं. वह हाफ शर्ट और शॉर्ट्स पहने नजर आ रहे हैं.
उन्होंने स्टाइलिश चश्मा भी लगाया हुआ है. उन्होंने एक वीडियो भी डाली है. जिसमें वह शॉट लगा रहे हैं. पंत ने काफी दूर शॉट लगाया. जिसके बाद वह काफी खुश दिखे. इस वीडियो के नीचे फैंस ने उनसे वापसी के बारे में पूछा.
ये भी पढ़ें: सूर्या के बाद अब तिलक वर्मा ने भी पाकिस्तान को किया जलील, बिना ट्रॉफी के यूं किया सेलिब्रेट, वायरल हुआ VIDEO
सोशल मीडिया पर किया शेयर
ऋषभ पंत ने बुधवार 1 अक्टूबर को सुबह 11.27 बजे सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट साझा किया. जिसमें वह गोल्फ खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें उनकी कुछ तस्वीरें व एक वीडियो शामिल है. इसके कैप्शन में पंत ने लिखा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि गोल्फ इतना मजेदार हो सकता है. ऋषभ का कहना था, "कभी सोचा भी नहीं था कि गोल्फ इतना मजेदार हो सकता है. अगली बार जब कोई खेलने जाए, तो मुझे भी जरूर बुलाना."
वेस्टइंडीज दौरे से हुए बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत पैर में चोट लगने के चलते अगले 6-7 हफ्तों के लिए क्रिकेट से बाहर हो गए. इस दौरान पंत ने एशिया कप के साथ-साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज मिस कर दी. अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज के दौरान उनकी वापसी हो सकती है.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Never knew golf could be this much fun. Next time anyone’s heading out, count me in ⛳😄#RP17pic.twitter.com/PVIe9SPye1
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) October 1, 2025
ये भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल ने 23 साल की उम्र में किया वो कारनामा, जो बड़े-बड़े धुरंधर नहीं कर पाए, कहा-'अभी और आगे जाना है'