/newsnation/media/media_files/2025/10/01/tilak-varma-2025-10-01-11-31-33.jpg)
सूर्या के बाद अब तिलक वर्मा ने भी पाकिस्तान को किया जलील, बिना ट्रॉफी के यूं किया सेलिब्रेट, वायरल हुआ VIDEO Photograph: (X)
हाल ही में भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब जीत लिया. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने यूएई की सरजमीं पर इतिहास रच दिया. भारतीय टीम टूर्नामेंट के दौरान अजेय रही. खिताबी मुकाबले में तिलक वर्मा टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे.
जिन्होंने धुआंधार पारी खेली. जीत के बाद भारतीय टीम को ट्रॉफी नहीं मिली. इसके बावजूद सूर्या ने बिना ट्रॉफी के ही टीम के साथ सेलिब्रेट किया. तिलक ने अपने कप्तान के सेलिब्रेशन को दोहराते हुए पाक टीम को ट्रोल किया है.
तिलक वर्मा ने पाकिस्तान को किया ट्रोल
यूएई में आयोजित टी20 एशिया कप 2025 के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच जमकर खिंचातानी देखने को मिली. फाइनल जीतने पर टीम इंडिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन और एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया. चैंपियन टीम के खिलाड़ी स्टेज पर नहीं गए. जहां मोहसिन नकवी खड़े थे. जिससे खफा होकर पीसीबी चीफ ट्रॉफी लेकर अपने साथ चले गए.
हालांकि इससे भारतीय टीम मायूस नहीं हुआ. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बाकी खिलाड़ियों के साथ मिलकर बिना ट्रॉफी के ही ट्रॉफी वाला सेलिब्रेशन किया. इसके जरिए उन्होंने पाक खेमे की जमकर खिंचाई की. यही काम बीते दिन तिलक वर्मा ने भी किया. जिन्होंने अपने दोस्तों के साथ सूर्या जैसे ही सेलिब्रेट किया. युवा बल्लेबाज ने 30 सितंबर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ये वीडियो अपलोड किया.
ये भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल ने 23 साल की उम्र में किया वो कारनामा, जो बड़े-बड़े धुरंधर नहीं कर पाए, कहा-'अभी और आगे जाना है'
इंस्टाग्राम पर साझा किया सेलिब्रेशन वीडियो
तिलक वर्मा ने सूर्यकुमार यादव स्टाइल में जश्न मनाते हुए वीडियो साझा कर कैप्शन में लिखा, "अपने बचपन के दोस्तों के लिए ट्रॉफी वापस लेकर आ रहा हूं. ये हमारे लिए है." उन्होंने इसमें हंसने वाली इमोजी भी लगाई थी. जिससे ऐसा लगा वह पाकिस्तान के ऊपर निशाना साध रहे हों.
बता दें कि एशिया कप की ट्रॉफी फिलहाल मोहसिन नकवी के पास ही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने एसीसी के सामने शर्त रखी है कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ACC ऑफिस आकर ट्रॉफी ले जाएं.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Tilak Varma celebrating the Asia Cup victory with his friends 😂 pic.twitter.com/lRU9eAUlLe
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) September 30, 2025
ये भी पढ़ें: ICC वीमेंस वर्ल्ड कप में भारत का शानदार आगाज, पहले मैच में श्रीलंका को चटाई धूल, दीप्ति शर्मा रहीं हीरो