पीयूश चावला की एक बार फिर नाइट राइडर्स में एंट्री, ऐसा करने वाले बने तीसरे भारतीय क्रिकेटर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व लेग स्पिनर पीयूष चावला एक बार फिर नाइट राइडर्स के खेमे में शामिल हो चुके हैं. लेकिन इस बार वह आईपीएल नई बल्कि ILT20 लीग में नजर आने वाले हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व लेग स्पिनर पीयूष चावला एक बार फिर नाइट राइडर्स के खेमे में शामिल हो चुके हैं. लेकिन इस बार वह आईपीएल नई बल्कि ILT20 लीग में नजर आने वाले हैं.

author-image
Mohit Kumar
New Update
पीयूश चावला की एक बार फिर नाइट राइडर्स में एंट्री

पीयूश चावला की एक बार फिर नाइट राइडर्स में एंट्री Photograph: (Source - Google/Internet)

Piyush Chawla in ILT20: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व लेग स्पिनर पीयूष चावला एक बार फिर नाइट राइडर्स के खेमे में शामिल हो चुके हैं. लेकिन इस बार वह आईपीएल नई बल्कि ILT20 लीग में नजर आने वाले हैं. उन्होंने इसी साल इंटरनेशनल और आईपीएल से संन्यास का ऐलान किया था. जिसके चलते अब विदेशी लीग में हिस्सा लेने के दरवाजे खुल गए. पीयूष  ILT20 में आबू-धाबी नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगे, साथ ही वह विदेशी लीग में खेलने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर भी बन चुके हैं. 

Advertisment

पीयूष चावला की  ILT20 मे एंट्री 

फिरकी के जादूगर पीयूष चावला आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी रहे थे. साल 2014 में जब केकेआर चैंपियन बनी तो चावला टीम का हिस्सा थे. पंजाब किंग्स (तब किंग्स-XI पंजाब) के खिलाफ फाइनल में पीयूष ने आखिरी गेंद पर चौका मारकर फ्रेंचाईजी को चैंपियन बनाया था. अब ILT20 में भी उन्हें नाइट राइडर्स के लिए ऐसी ही जीत की कहानी लिखनी होगी. बता दें कि आबू धाबी नाइट राइडर्स अभी तक अपनी पहली ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. 

ILT20 में हिस्सा लेने वाले तीसरे भारतीय 

इसके साथ ही आपको बता दें कि इंटरनेशनल टी20 लीग (ILT20 2025) में खेलने वाले पीयूष चावला तीसरे भारतीय क्रिकेटर होने वाले हैं. इससे पहले भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक शारजाह वॉरियर्स के लिए खेल चुके हैं. वहीं टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रहे रविचंद्रन अश्विन को आज यानि बुधवार को होने वाले ऑक्शन में नई टीम मिल जाएगी. इन तीनों ही खिलाड़ियों ने भारत में होने वाली क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. 

आईपीएल के लेजेंड पीयूष चावला 

पीयूष चावला को आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल गेंदबाजों में से एक माना जा सकता है. उन्होंने आईपीएल के दौरान 4 टीमों का प्रतिनिधित्व किया. साल 2008 से लेकर 2013 तक वह पंजाब के साथ रहे. 2014 से लकर 2019 तक कोलकाता का हिस्सा रहे, 2020 में एक सीजन चेन्नई के साथ तो 2021 से 2024 तक मुंबई के खेमे एन रहे. पीयूष लीग में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है उन्होंने 192 मैचों की 191 पारियों में 192 विकेट हासिल किये. 

यह भी पढ़ें - 'मुझे शर्म आती है', क्रिकेट में हुई राजनीति पर भारतीय क्रिकेटर का आया बेबाक बयान

यह भी पढ़ें - "सूर्यकुमार को खुद आना होगा", मोहसिन नकवी ने BCCI के सामने रखी अजीबो-गरीब शर्त, ट्रॉफी को लेकर फिर की नौटंकी

यह भी पढ़ें - यशस्वी जायसवाल ने 23 साल की उम्र में किया वो कारनामा, जो बड़े-बड़े धुरंधर नहीं कर पाए, कहा-'अभी और आगे जाना है'

Sports News Hindi Cricket News Hindi Piyush Chawla Retirement ILT20 2025 ILT20 news ILT20 ipl piyush chawla
Advertisment