/newsnation/media/media_files/2025/10/01/tim-robinson-2025-10-01-13-44-44.jpg)
न्यूजीलैंड के टिम रॉबिंसन ने केवल 23 साल की उम्र में ठोका पहला टी20 शतक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली तूफानी पारी Photograph: (X)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. उसी के तहत बुधवार 1 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया पहला मुकाबला खेलने उतरी है. माउंट माउंगानुई में इसका आयोजन किया गया है.
जहां ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले खेलने आई कीवी टीम की ओर से टिम रॉबिंसन ने लाजवाब बैटिंग करते हुए सेंचुरी लगाई. जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड टीम एक अच्छा स्कोर बनाने में कामयाब हो गई.
23 वर्षीय टिम रॉबिंसन ने किया कमाल
न्यूजीलैंड के लिए पिछले साल डेब्यू करने वाले टिम रॉबिंसन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में कमाल कर दिया. उन्होंने महज 23 साल की उम्र में टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला शतक लगा दिया. रॉबिंसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए आखिरी ओवर में चौके के साथ 65 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की. अपनी पारी के दौरान वह नाबाद रहे.
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 66 गेंदों का सामना करके 106 रनों की धमाकेदार पारी खेली. अपनी इस इनिंग्स में कीवी बैटर ने 6 चौके व 5 छक्के जड़ दिए. साथ ही इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 160.60 का रहा. इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड को खराब शुरुआत से उबरने में मदद की. टिम रॉबिंसन ने पांचवें विकेट के लिए बेवन जैकब्स के साथ 64 रनों की अहम साझेदारी की.
ये भी पढ़ें: सूर्या के बाद अब तिलक वर्मा ने भी पाकिस्तान को किया जलील, बिना ट्रॉफी के यूं किया सेलिब्रेट, वायरल हुआ VIDEO
न्यूजीलैंड ने पहले खेलकर बनाए 181
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद शर्मनाक रही. उन्होंने केवल 6 रनों के स्कोर पर अपने तीन बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया. हालांकि इसके बाद टिम रॉबिंसन ने बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया.
कीवी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 182 रनों का लक्ष्य रखा. रॉबिंसन के अलावा डैरिल मिचेल ने भी 23 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन ड्वारशियस ने 2 विकेट हासिल किए.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Tim Robinson, you beauty! A maiden international century 🔥 #NZvAUSpic.twitter.com/tHD3dN7laz
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 1, 2025
ये भी पढ़ें: ICC वीमेंस वर्ल्ड कप में भारत का शानदार आगाज, पहले मैच में श्रीलंका को चटाई धूल, दीप्ति शर्मा रहीं हीरो