/newsnation/media/media_files/2025/10/01/shubman-gill-on-jasprit-bumrah-2025-10-01-15-45-13.jpg)
Shubman Gill, Jasprit Bumrah Photograph: (Social Media)
IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर से होगी. इस सीरीज में केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को जगह मिली है. जडेजा को तो उपकप्तान बनाया गया है. वहीं इंग्लैंड दौरे पर बुमराह 2 टेस्ट मैच नहीं खेले थे. ऐसे में सवाल उठ रहा था कि क्या बुमराह वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों टेस्ट खेलेंगे. अब इसपर कप्तान शुभमन गिल ने बयान दिया है.
जसप्रीत बुमराह पर क्या बोले कप्तान शुभमन गिल?
शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2025 विजेता टीम इंडिया का हिस्सा थे. ये दोनों खिलाड़ी दुबई से सीधे भारतीय टेस्ट टीम से जुड़ गए हैं. मैच से एक दिन पहले कप्तान शुभमन गिल से पूछा गया कि क्या वर्कलोड को देखते हुए बुमराब को उतारा जाएगा? इस सवाल पर गिल ने जवाव दिया कि हर मैच में इसका फैसला लेंगे, क्योंकि मैच कितना लंबा चलता है और एक गेंदबाज को कितने ओवर फेंकने पड़ते हैं. यह पहले से तय नहीं है. हालांकि बुमराह ने सीरीज शुरू होने से पहले ही दोनों टेस्ट मैच के लिए खुद को उपलब्ध बताया था.
भारत में किसी भी टीम के लिए स्पिन और स्विंग चुनौती- शुभमन गिल
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि हम ऐसी पिचों पर खेलना चाहते हैं, जो बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अनुकूल हो. भारतीय दौरे पर आने वाली किसी भी टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती स्पिनर और स्विंग होगी है. इस चुनौती को देखते हुए ङम ऐसी विकेटों पर खेलने चाहते हैं, जिसे बैट्समैन और बॉलिंग दोनों को मदद मिले. वहीं मौसम की स्थिति देखते हुए तीसरे तेज गेंदबाज को खिलाना का फैसला कल लेंगे.
शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था और सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया था. गिल ने बल्ले से खूब धमाल मचाया. हालांकि गिल को टी20 एशिया कप खेलने के बाद टेस्ट सीरीज की तैयारियों के लिए बहुत कम समय मिला है, लेकिन फैंस गिल से अच्छी पारी का उम्मीद करेंगे.
यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल ने 23 साल की उम्र में किया वो कारनामा, जो बड़े-बड़े धुरंधर नहीं कर पाए, कहा-'अभी और आगे जाना है'
यह भी पढ़ें: राजीव शुक्ला ने ठिकाने लगाई मोहसिन नकवी की अक्ल, ट्रॉफी देने को राजी हुए PCB चीफ, जानिए मीटिंग की पूरी बातचीत