/newsnation/media/media_files/2025/10/02/indw-vs-pakw-2025-10-02-08-29-35.jpg)
मेंस के साथ-साथ भारतीय वीमेंस टीम के सामने भी कहीं नहीं टिकती पाकिस्तान, हेड टू हेड में भारत का रिकॉर्ड शानदार Photograph: (X)
INDW vs PAKW: आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया ने जीत के साथ आगाज किया. उन्होंने पहले मुकाबले में श्रीलंका को बुरी तरह पराजित किया. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम अपने अगले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगी. रविवार 6 अक्टूबर के दिन दोनों टीमें एक दूसरे के विरुद्ध खेलने वाली है. मुकाबले से पहले आइए इन दोनों के हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में चर्चा कर लेते हैं.
भारत और पाकिस्तान की फिर होगी टक्कर
इंडिया और पाकिस्तान की राइवलरी काफी पुरानी है. ये दोनों टीमें जब क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होती है, तब जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलता है. साथ ही खिलाड़ियों के बीच काफी टेंशन भी होती है. हाल ही में यूएई में हुए टी20 एशिया कप 2025 के दौरान इसका नजारा देखने को मिला था.
जब दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच हैंडशेक नहीं हुआ. वीमेंस वर्ल्ड कप के दौरान भी ऐसा देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो इंडिया वूमेन को बीसीसीआई की ओर से निर्देश आया है कि वह पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाएं. रविवार, 2 अक्टूबर को कोलंबो में इन दोनों टीमों की टक्कर होने वाली है.
ये भी पढ़ें: टिम रॉबिन्सन ने 23 साल की उम्र में ठोका शतक, जानें T20I में सबसे कम उम्र में सेंचुरी लगाने वाला खिलाड़ी कौन है
हेड टू हेड में इंडिया वूमेन है कहीं आगे
वनडे इंटरनेशनल में भारत और पाकिस्तान के बीच हेड टू हेड में इंडिया कहीं आगे है. इन दोनों टीमों की अब तक एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में कुल 11 बार टक्कर हुई है. जिसमें इंडिया वूमेन ने हर बार बाजी मारी है. वहीं पाकिस्तान एक भी बार भारत को नहीं हरा पाई है. यानि पाकिस्तान वूमेन के खिलाफ इंडिया का जीत का प्रतिशत 100 है.
भारतीय टीम का मनोबल रहेगा ऊंचा
पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी वीमेंड वर्ल्ड कप 2025 में इंडिया का मनोबल ऊंचा रहने वाला है. पहला मैच जीतकर वूमेन इन ब्लू आत्मविश्वास से लबरेज होगी. रविवार को होने वाले मुकाबले में इंडियन टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखने उतरेगी. अंक तालिका में फिलहाल इंडिया वूमेन दूसरे पायदान पर मौजूद है.