टिम रॉबिन्सन ने 23 साल की उम्र में ठोका शतक, जानें T20I में सबसे कम उम्र में सेंचुरी लगाने वाला खिलाड़ी कौन है

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में न्यूजीलैंड के लिए टिम रॉबिन्सन ने महज 23 साल की उम्र में शतक ठोका. आइए जानें टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम उम्र में सेंचुरी लगाने वाला खिलाड़ी कौन है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में न्यूजीलैंड के लिए टिम रॉबिन्सन ने महज 23 साल की उम्र में शतक ठोका. आइए जानें टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम उम्र में सेंचुरी लगाने वाला खिलाड़ी कौन है.

author-image
Raj Kiran
New Update
youngest player ever to score a century in T20 international

टिम रॉबिन्सन ने 23 साल की उम्र में ठोका शतक, जानें T20I में सबसे कम उम्र में सेंचुरी लगाने वाला खिलाड़ी कौन है Photograph: (X)

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को पहले टी20 में बुरी तरह पराजित कर दिया. बीते 1 अक्टूबर को खेले गए पहले टी20 मुकाबले में कंगारू टीम ने कीवियों को 21 गेंदें रहते ही 6 विकेटों से पटखनी दे दी. इस मैच के दौरान न्यूजीलैंड के टिम रॉबिन्सन ने जमकर सुर्खियां बटोरीं.

Advertisment

इस युवा खिलाड़ी ने महज 23 साल की उम्र में टी20 अंतर्राष्ट्रीय में अपनी पहली सेंचुरी जड़ दी. आइए जानते हैं टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक ठोकने का रिकॉर्ड किसी खिलाड़ी के नाम दर्ज है.  

टिम रॉबिन्सन ने खेली शानदार पारी

न्यूजीलैंड की ओर से 23 साल के युवा क्रिकेटर टिम रॉबिन्सन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने महज 65 गेंदों पर अपनी पहली सेंचुरी जड़ दी. राइट हैंड बैटर के बल्ले से 66 गेंदों पर 106 रनों की पारी खेली. जिसमें 6 चौके व 5 छक्के शामिल रहे. साथ ही इस दौरान रॉबिन्सन ने 160.60 के स्ट्राइक रेट से कंगारू गेंदबाजों की पिटाई की. इस पारी के बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा. 

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले ODI में 171 रनों से हराया, बैटर्स और बॉलर्स का धमाल

सबसे कम उम्र में सेंचुरी लगाने वाला खिलाड़ी

टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड फ्रांस के क्रिकेटर गुस्ताव मैककॉन के नाम है. उन्होंने ये कारनामा साल 2022 में किया था. जब फ्रेंच बैटर ने स्विट्जरलैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान 109 रनों की धमाकेदार इनिंग्स खेली थी. उनकी ये पारी महज 61 गेंदों पर आई थी. जिसमें उन्होंने 9 छक्कों के अलावा 5 चौके भी लगाए. 

वैभव सूर्यवंशी भी इस लिस्ट में हैं शामिल

इसके अलावा ओवरऑल टी20 क्रिकेट में वैभव सूर्यवंशी ने सबसे कम उम्र में सैंकड़ा लगाया है. जब आईपीएल 2025 के दौरान बिहार के इस खिलाड़ी ने 14 साल और 32 दिन की उम्र में शतक ठोका. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए गुजरात टाइटंस के विरुद्ध महज 35 गेंदों पर ये कारनामा कर तहलका मचा दिया. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: Asia Cup के बाद ICC Women's World Cup 2025 में भी होगा विवाद? पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ मिलाने से भारतीय टीम कर सकती है मना

vaibhav suryavanshi Gustav Mckeon t20 international NZ vs AUS Tim Robinson Australia Tim Robinson Century Tim Robinson New Zealand Tim Robinson
Advertisment