आर अश्विन ने IPL से संन्यास लेकर की गलती? ILT20 में क्यों नहीं मिला कोई खरीदार, जानिए वजह

ILT20 में भारतीय लेजेंड आर अश्विन (R Ashwin) को अपने साथ जोड़ने में किसी भी फ्रेंचाईजी ने दिलचस्पी क्यों नहीं दिखाई. इसकी वजह भी अब सामने आ गई है.

ILT20 में भारतीय लेजेंड आर अश्विन (R Ashwin) को अपने साथ जोड़ने में किसी भी फ्रेंचाईजी ने दिलचस्पी क्यों नहीं दिखाई. इसकी वजह भी अब सामने आ गई है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
आर अश्विन ILT20 में क्यों रहे अनसोल्ड

आर अश्विन ILT20 में क्यों रहे अनसोल्ड Photograph: (Source - Social Media)

R Ashwin Unsold: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज रहे आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास ले लिया है. जिसके बाद उनकी मंशा थी कि विश्व भर में चल रही टी20 लीग में भागीदारी की जाए. दुबई में होने वाली ILT20 लीग के लिए उन्होंने ऑक्शन में नाम दर्ज करवाया था. लेकिन उन्हें कोई भी खरीदार नहीं मिला, भारतीय लेजेंड को अपने साथ जोड़ने में किसी भी फ्रेंचाईजी ने दिलचस्पी क्यों नहीं दिखाई. इसकी वजह भी अब सामने आ गई है. 

Advertisment

आर अश्विन को क्यों नहीं मिला खरीदार 

बीते बुधवार यानि 1 अक्टूबर को ILT20 के अगले सीजन को लेकर ऑक्शन किया गया. इस बार सबसे चर्चित नाम आर अश्विन का था, उन्होंने अपना बेस प्राइस 120,000 यूएस डॉलर रखा था. जो भारतीय करन्सी में 1 करोड़ 6 लाख रुपये हो जाते हैं. वह इकलौते खिलाड़ी थे जिनका बेस प्राइस 7 अंकों में था. न्यूज़ीलैंड के पूर्व गेंदबाज साइमन डूल ने खुलासा किया कि अश्विन ने आखिरी मौके पर नीलामी से नाम वापस ले लिया था. उन्होंने कहा, 

"अश्विन ने स्थिति को सही से नहीं समझा और अपना नाम वापस ले लिया. कई टीमें बोली लगाती अगर वह उपलब्ध होते. इससे लीग की लोकप्रियता बढ़ती और टीवी पर दर्शक भी ज्यादा मिलते. लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया". 

अश्विन के फैसले पर उठाए सवाल

साइमन डूल ने आगे अपनी बात करते हुए कहा कि जिस तरह से अश्विन ने अपना नाम वापस लिया उससे उन्हें बड़ा आश्चर्य हुआ. डूल ने कहा कि टीमें उनके ऊपर दांव खेलने के लिए राजी थी. उन्होंने कहा,

"मैंने सुन कि अश्विन ने नीलामी से अपना नाम वापस ले लिया है, यह देखकर मैं हैरान हूं. 3-4 टीमों के पास 400,000 यूएस डॉलर बचे हैं. मुझे नहीं लगता कि फ्रेंचाईजी अश्विन पर पैसे खर्च करने से कतराती". 

BBL में खेलेंगे आर अश्विन 

इसके साथ ही आपको बता दें कि आर अश्विन ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश में खेलती हुए दिखेंगे. उन्हें सिडनी थंडर ने अपने खेमे में शामिल किया है. फ्रेंचाईजी के द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में अश्विन ने कहा कि वह टीम में अपनी भूमिका को लेकर पूरी तरह से सहमत हैं. उन्होंने कहा, 

"सिडनी थंडर ने मेरे उपयोग को लेकर स्पष्टता दिखाई है, मेरी टीम के साथ बातचीत उत्कृष्ट रही है हम मेरी भूमिका को लेकर सहमत हैं".

यह भी पढ़ें - IND vs WI: बुमराह-सिराज के आगे बेबस वेस्टइंडीज, पहली पारी में बनाए 162 रन, ये खिलाड़ी बना हीरो

यह भी पढ़ें - "खेल में राजनीति नहीं आनी चाहिए", एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर बोले एबी डिविलियर्स, जानिए किसका दिया साथ

यह भी पढ़ें - VIDEO: भारत में फिसड्डी साबित हुआ चंद्रपॉल का बेटा, सिराज ने ऐसे फंसाया, खाता तक नहीं खुला

Sports News Hindi Ravichandran Ashwin record Cricket News Hindi Ravichandran Ashwin News Ravichandran Ashwin IPL ravichandran ashwin ipl matches Ravichandran Ashwin R Ashwin
Advertisment