/newsnation/media/media_files/2025/10/02/ab-de-villiers-asia-cup-2025-trophy-2025-10-02-13-03-17.png)
एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर बोले एबी डिविलियर्स, जानिए किसका दिया साथ Photograph: (Source - Google/Internet)
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का समापन हुए अब 4 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक ट्रॉफी विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी जिस तरह से सेरेमनी से ट्रॉफी लेकर भागे उसको देख हर कोई अचंभित रह गया. फिलहाल भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से कप को भारत लाने की खींचतान की जा रही है. इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (Ab De Villiers) ने इस मामले पर अपनी राय रखते हुए कहा है कि खेल को राजनीति से दूर रखना चाहिए.
एबी डिविलियर्स ने दिया बयान
इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब विजेता टीम को बिना ट्रॉफी जश्न मनाने पर मजबूर होना पड़ा. अपनी कुछ खास शर्तों पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) के हाथों से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया. ऐसे में वह भी ट्रॉफी देने की जिद्द पर अड़े और टीम इंडिया ने मंच पर नहीं आने पर ट्रॉफी अपने साथ लेकर चले गए. इस पूरे मामले पर एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए बयान जारी किया.
किसके साथ डिविलियर्स
एबी डिविलियर्स ने अपने वीडियो में टीम इंडिया के रवैया पर सवाल खड़े किये. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम एक खास शख्स के हाथों से ट्रॉफी लेने से खुश नहीं थी. खेल में ऐसा नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा,
"मैंने देखा कि टीम इंडिया के खिलाड़ी एक तरह से खुश नहीं थे कि ट्रॉफी कौन सौंप रहा है. मुझे नहीं लगता खेल में इसकी कोई जगह होनी चाहिए. राजनीति और खेल दोनों को अलग-अलग रखना चाहिए. मुझे यह देखकर काफी दुख हुआ उम्मीद करता हूं कि भविष्य में चीजें सुधर जाएगी".
जिद्द पर अड़े हैं मोहसिन नकवी
इसके साथ ही आपको बता दें कि 30 सितंबर को एशियन क्रिकेट काउंसिल की वार्षिक आम बैठक में इस मामले को लेकर चर्चा भी हुई. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नकवी ने अपनी हरकत को लेकर माफी तो मांग ली लेकिन ट्रॉफी वापस करने से इनकार कर दिया. जानकारी के अनुसार उनका कहना है कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव खुद एसीसी के ऑफिस आकर ट्रॉफी ले जाएं. बीसीसीआई की ओर से इसका विरोध किया गया.
यह भी पढ़ें - मेंस के साथ-साथ भारतीय वीमेंस टीम के सामने भी कहीं नहीं टिकती पाकिस्तान, हेड टू हेड में भारत का रिकॉर्ड शानदार
यह भी पढ़ें - पहले टेस्ट में बैकफुट पर वेस्टइंडीज, मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लेकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया
यह भी पढ़ें - टिम रॉबिन्सन ने 23 साल की उम्र में ठोका शतक, जानें T20I में सबसे कम उम्र में सेंचुरी लगाने वाला खिलाड़ी कौन है