पहले टेस्ट में बैकफुट पर वेस्टइंडीज, मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लेकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया

अहमदाबाद टेस्ट में पहली पारी में खेलते हुए वेस्टइंडीज बैकफुट पर आ गई है. इसका श्रेय मोहम्मद सिराज को जाता है. जिन्होंने 3 विकेट लेकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है.

अहमदाबाद टेस्ट में पहली पारी में खेलते हुए वेस्टइंडीज बैकफुट पर आ गई है. इसका श्रेय मोहम्मद सिराज को जाता है. जिन्होंने 3 विकेट लेकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Mohammed Siraj sends West Indies on the back foot in the ahmedabad test

पहले टेस्ट में बैकफुट पर वेस्टइंडीज, मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लेकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया Photograph: (X)

मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में कहर बरपा दिया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज विपक्षी टीम के ऊपर कहर बनकर टूटे. उन्होंने तीन विकेट चटकाकर विंडीज टीम की हालत खराब कर दी. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया फिलहाल इस मुकाबले में बेहतर स्थिति में नजर आ रही है. वहीं वेस्टइंडीज संघर्ष करने पर मजबूर हो गई है. 

Advertisment

मोहम्मद सिराज ने बरपाया कहर

गुरुवार, 2 अक्टूबर को भारत बनाम वेस्टइंडीज पहले टेस्ट की शुरुआत हुई. टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी विंडीज टीम को पहला झटका 12 रनों पर लगा. टैगेनरिन चंद्रपॉल शून्य के स्कोर पर चलते बने. उन्हें मोहम्मद सिराज ने ध्रुव जुरेल के हाथों कैच करवाया. सिराज यहीं नहीं रुके. उन्होंने इसके बाद अलिक अथानाजे को भी अपनी गेंद का शिकार बनाया. केएल राहुल ने स्लिप में उनका एक बेहतरीन कैच लपका.

ब्रैंडन किंग को आउट करके मोहम्मद सिराज ने अपनी तीसरा और भारत के लिए चौथा विकेट चटकाया. दाएं हाथ के बल्लेबाज को सिराज ने अपनी एक घातक गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया. जिसके बाद विंडीज खेमे में खलबली मच गई. मोहम्मद सिराज ने पहले स्पेल में 7 ओवर डाले. जिसमें उन्होंने महज 19 रन देकर तीन बल्लेबाजों को चलता किया.

ये भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ढाया कहर, अपने दूसरे ही ओवर में भारत को दिलाई सफलता

पहले टेस्ट में टीम इंडिया हावी

पहले टेस्ट की पहली पारी में वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उन्होंने महज 42 के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए. टैगेनरिन चंद्रपॉल शून्य, जॉन कैम्पबेल 8, अलिक अथानाजे 12, ब्रैंडन किंग 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

मोहम्मद सिराज के अलावा जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए दूसरे विकेट टेकर रहे. जिन्होंने कैम्पबेल का विकेट चटकाया. समाचार लिखे जाने तक वेस्टइंडीज ने 4 विकेट खोकर 83 रन बना लिए थे. कप्तान रोस्टन चेज और शे होप क्रीज पर जमे हुए हैं. चेज ने 17 व होप ने 24 रन बनाए हैं. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करेगा भारत, पहले टेस्ट में ऐसी है प्लेइंग-11

Team India Mohammed Siraj India vs West Indies 1st Test India vs West Indies Ind vs WI 1st Test Live IND vs WI 1st Test
Advertisment