मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ढाया कहर, अपने दूसरे ही ओवर में भारत को दिलाई सफलता

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने अपने दूसरे ही ओवर में विंडीज टीम के ओपनर को अपनी घातक गेंद पर चलता किया.

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने अपने दूसरे ही ओवर में विंडीज टीम के ओपनर को अपनी घातक गेंद पर चलता किया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Mohammed Siraj gives India break through in his second over against West Indies

मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ढाया कहर, अपने दूसरे ही ओवर में भारत को दिलाई सफलता Photograph: (X)

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज दो मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत पहला मुकाबला खेलने उतरी है. विंडीज टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. उनकी शुरुआत बेहद खराब रही. ओपनर टैगेनरिन चंद्रपॉल चौथे ही ओवर में पवेलियन लौट गए. मोहम्मद सिराज ने अपनी बेहतरीन गेंद पर उनका शिकार किया. जिसके बाद भारतीय खेमे में नई ऊर्जा का संचार हो गया.

Advertisment

सिराज ने दिलाई भारत को पहली सफलता

मोहम्मद सिराज पिछले सालों में टीम इंडिया के लिए काफी उपयोगी साबित हुए हैं. खासकर क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मैट टेस्ट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड दौरे पर अपनी चमक बिखेरने के बाद सिराज वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी कहर बरपा रहे हैं. अहमदाबाद में चल रहे पहले टेस्ट के दौरान वेस्टइंडीज की पहली पारी में उन्होंने भारत को बड़ी सफलता दिलाई. 

राइट आर्म पेसर ने अपने दूसरे ही ओवर में टैगेनरिन चंद्रपॉल को ध्रुव जुरेल के हाथों कैच करवाया. 31 वर्षीय पेसर ने लेफ्ट हैंड बैटर को लेग स्टंप की तरफ गेंद डाली. जिसपर बल्लेबाज ने सुरक्षात्मक तरीके से खेलने का प्रयास किया. हालांकि बॉल उनके बैट का बाहरी किनारा लेकर विकेट के पीछे चली गई. वहां मौजूद जुरेल ने अपनी दाहिनी तरफ डाइव लगाकर एक दर्शनीय कैच लपका. चंद्रपॉल खाता भी नहीं खोल सके. उन्होंने 11 गेंदों का सामना किया. 

ये भी पढ़ें: मेंस के साथ-साथ भारतीय वीमेंस टीम के सामने भी कहीं नहीं टिकती पाकिस्तान, हेड टू हेड में भारत का रिकॉर्ड शानदार

पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज की हालत नाजुक

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज पहली पारी में संघर्ष करने पर मजबूर हो गई है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम को महज 12 के स्कोर पर पहला झटका लगा. टैगेनरिन चंद्रपॉल कुछ खास नहीं कर सके. वहीं टीम के दूसरे ओपनर जॉन कैम्पबेल भी 19 बॉल पर 8 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह के शिकार बने. वेस्टइंडीज के दो विकेट महज 20 रनों पर गिर गए. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: टिम रॉबिन्सन ने 23 साल की उम्र में ठोका शतक, जानें T20I में सबसे कम उम्र में सेंचुरी लगाने वाला खिलाड़ी कौन है

Team India India vs West Indies Mohammed Siraj Ind vs WI 1st Test Live IND vs WI 1st Test Ind Vs Wi
Advertisment