IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करेगा भारत, पहले टेस्ट में ऐसी है प्लेइंग-11

IND vs WI: दो मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत भारत और वेस्टइंडीज पहला मुकाबला खेलने उतरी है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों खेलने उतरी हैं.

IND vs WI: दो मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत भारत और वेस्टइंडीज पहला मुकाबला खेलने उतरी है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों खेलने उतरी हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
India will bowl bat first after winning losing toss against West Indies in the first test

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करेगा भारत, पहले टेस्ट में ऐसी है प्लेइंग-11 Photograph: (X)

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज दो मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत पहले मुकाबले में आमने-सामने है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले टेस्ट का आयोजन किया गया है. जहां टॉस हो चुका है. वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. दोनों टीमों का अंतिम-11 आ चुका है. आइए देखें दोनों ने किन 11 प्लेयर्स को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. 

Advertisment

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले बॉलिंग करेगा भारत

टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में पहले बॉलिंग करेगी. शुभमन गिल की किस्मत ने एक बार फिर उनका साथ नहीं दिया. वह टॉस हार गए. विंडीज कप्तान रॉस्टन चेज ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी चुनी. सुबह 9.30 बजे मुकाबला शुरू होगा. जहां भारतीय टीम पहले बॉलिंग करने उतरेगी. उनकी कोशिश जीत के साथ श्रृंखला की शुरुआत करने की रहेगी. इस मैच में इंडिया निश्चित तौर पर फेवरेट के तौर पर उतरी है. 

ये भी पढ़ें: मेंस के साथ-साथ भारतीय वीमेंस टीम के सामने भी कहीं नहीं टिकती पाकिस्तान, हेड टू हेड में भारत का रिकॉर्ड शानदार

एक बल्लेबाज कम के साथ उतरी है टीम इंडिया

पहले टेस्ट में टीम इंडिया एक बल्लेबाज कम के साथ उतरी है. लेफ्ट हैंड बैटर देवदत्त पडिक्कल को नहीं खिलाया गया है. बल्लेबाजों की बात करें तो भारत ने केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, कप्तान शुभमन गिल व विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल को शामिल किया है. वहीं उन्होंने ऑलराउंडर पर काफी भरोसा जताया है. इसके तहत अनुभव रविंद्र जडेजा के साथ-साथ वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी को जगह दी है.

यहां है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत

केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह व मोहम्मद सिराज.

वेस्टइंडीज

टैगेनारिन चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानाजे, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खारी पियरे, जोहान लेने व जेडेन सील्स.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: टिम रॉबिन्सन ने 23 साल की उम्र में ठोका शतक, जानें T20I में सबसे कम उम्र में सेंचुरी लगाने वाला खिलाड़ी कौन है

India vs West Indies Toss India vs West Indies 1st Test India vs West Indies ind vs wi live score ind vs wi live Ind Vs Wi
Advertisment