IND vs WI: बुमराह-सिराज के आगे बेबस वेस्टइंडीज, पहली पारी में बनाए 162 रन, ये खिलाड़ी बना हीरो

IND vs WI 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो चुकी है, आज यानि 2 अक्टूबर को शृंखला का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है.

IND vs WI 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो चुकी है, आज यानि 2 अक्टूबर को शृंखला का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में 169 रनों पर सिमटी वेस्टइंडीज

अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में 169 रनों पर सिमटी वेस्टइंडीज Photograph: (Source - Social Media/Jio Hotstar)

IND vs WI 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो चुकी है, आज यानि 2 अक्टूबर को शृंखला का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. विंडीज कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उनका यह फैसला उल्टा पड़ता हुआ नजर आया क्योंकि मेहमान टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 162 रनों पर सिमट गई है. भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद सिराज ने हासिल किए. 

Advertisment

सिराज-बुमराह ने टॉप ऑर्डर किया तबाह 

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई वेस्टइंडीज की शुरुआत ही बेहद खराब रही थी. सिर्फ 12 रन के स्कोर पर तेजनारायण का विकेट गिर गया था. इसके बाद अगले 22 रन के भीतर जॉन कैम्पबेल (8), ब्रेंडन किंग (13) और एलिक एथनाजे (12) भी चलते बने. इन 4 में से 3 विकेट मोहम्मद सिराज के नाम रही तो जसप्रीत बुमराह ने 1 बल्लेबाज को आउट किया. 

कुलदीप-सुंदर ने मिडल ऑर्डर को उधेड़ा 

कप्तान रोस्टन चेज और शाई होप ने क्रमश: 24 और 26 रन बनाकर पारी को संभालने की कोशिश की, दोनों के बीच 48 रन की साझेदारी भी हुई. लेकिन फिर कुलदीप यादव आए तो होप का विकेट लेकर गए. अंत में जस्टिन ग्रीव को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बोल्ड किया जो 32 रन बना चुके थे. अंत में कोई भी वेस्टइंडीज का बल्लेबाज टिक नहीं पाया और टीम 162 रन पर ऑल-आउट हो गई. 

भारतीय गेंदबाजों का दबदबा 

टीम इंडिया के गेंदबाजों की ओर से टॉप क्लास प्रदर्शन देखने को मिला. खास तौर से मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने विंडीज बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया. उन्होंने अपने 14ओवर में 36 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. उनके जोड़ीदार जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए तो कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर ने क्रमश: 2 और 1 बल्लेबाज को चलता किया. 

यह भी पढ़ें - टिम रॉबिन्सन ने 23 साल की उम्र में ठोका शतक, जानें T20I में सबसे कम उम्र में सेंचुरी लगाने वाला खिलाड़ी कौन है

यह भी पढ़ें - "खेल में राजनीति नहीं आनी चाहिए", एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर बोले एबी डिविलियर्स, जानिए किसका दिया साथ

यह भी पढ़ें - VIDEO: भारत में फिसड्डी साबित हुआ चंद्रपॉल का बेटा, सिराज ने ऐसे फंसाया, खाता तक नहीं खुला

Sports News Hindi Cricket News Hindi jasprit bumrah Mohammed Siraj Ind vs WI 1st Test Live IND vs WI 1st Test IND vs WI 1st Ind Vs Wi
Advertisment