बुमराह की ऐसी खतरनाक यॉर्कर नहीं देखी होगी, गेंद लगते ही कोसों दूर जाकर गिरा विकेट, वीडियो हुआ वायरल

जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में घातक गेंदबाजी की. उन्होंने जस्टिन ग्रीव्स को ऐसी यॉर्कर डाली, जिस पर वह क्लीन बोल्ड हो गए. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में घातक गेंदबाजी की. उन्होंने जस्टिन ग्रीव्स को ऐसी यॉर्कर डाली, जिस पर वह क्लीन बोल्ड हो गए. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

author-image
Raj Kiran
New Update
a dangerous yorker from Jasprit Bumrah makes justin greaves off stump fly video viral

बुमराह की ऐसी खतरनाक यॉर्कर नहीं देखी होगी, गेंद लगते ही कोसों दूर जाकर गिरा विकेट, वीडियो हुआ वायरल Photograph: (X)

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत पूरी तरह से हावी है. टॉस जीतकर पहले खेलते हुए मेहमान टीम पहली पारी में केवल 162 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई. इसका श्रेय भारतीय गेंदबाजों खासकर मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को जाता है. सिराज ने 4 व बुमराह ने 3 विकेट हासिल किए. यॉर्कर किंग जसप्रीत ने जस्टिन ग्रीव्स को एक खतरनाक यॉर्कर डाली. जिस पर विंडीज टीम के खिलाड़ी का ऑफ स्टंप उड़ गया.

Advertisment

जसप्रीत बुमराह की घातक यॉर्कर

जसप्रीत बुमराह इस समय दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज माने जाते हैं. दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाज भी उनके खिलाफ खेलने में असहज महसूस करते हैं. भारतीय गेंदबाज के तरकश में यॉर्कर के रूप में एक अचूक गेंद है. जिसपर उन्होंने न जाने कितने खिलाड़ियों की गिल्लियां बिखेरी हैं. इसका एक नमूना वेस्टइंडीज के विरुद्ध पहले टेस्ट के दौरान देखने को मिली.

पहली पारी में राइट आर्म पेसर ने एक घातक यॉर्कर पर जस्टिन ग्रीव्स को चारों खाने चित कर दिया. ये वाकया 39वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुआ. 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने राइट हैंड बैटर को पैरों पर एक सटीक यॉर्कर डाली. इसपर वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने डिफेंस करने का प्रयास किया. हालांकि बॉल उनके बैट और पैड के बीच से उनके ऑफ स्टंप की तरफ चली गई. गेंद लगते ही ऑफ स्टंप दूर जाकर गिरा. जिससे पता लगता है कि उनकी गेंद कितनी खतरनाक थी.  

ये भी पढ़ें: लंच से ठीक पहले कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज को दिया पांचवां झटका, शे होप को किया चारों खाने चित

पहली पारी में वेस्टइंडीज की तोड़ी कमर

वेस्टइंडीज के विरुद्ध अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने लाजवाब गेंदबाजी की. उन्होंने 14 ओवर में 42 रन देकर तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. विंडीज टीम की कमर तोड़ने में इस खिलाड़ी ने अहम भूमिका निभाई.

बुमराह ने महज 3 की इकोनॉमी से रन दिए. जो दर्शाता है कि उन्होंने किस कदर विपक्षी बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए तरसाया. जसप्रीत बुमराह ने दूसरे छोर से मोहम्मद सिराज का बखूबी साथ निभाया. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: पहले टेस्ट में बैकफुट पर वेस्टइंडीज, मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लेकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया

India vs West Indies IND vs WI 1st Test Jasprit Bumrah Video Bumrah Jasprit Bumrah Yorker Ball jasprit bumrah
Advertisment