/newsnation/media/media_files/2025/10/02/kuldeep-yadav-2025-10-02-11-36-50.jpg)
लंच से ठीक पहले कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज को दिया पांचवां झटका, शे होप को किया चारों खाने चित Photograph: (X)
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज पूरी तरह से बैकफुट पर है. उनके 100 रन भी पूरे नहीं हुए हैं और उनकी आधी टीम पवेलियन लौट गई है. लंच से ठीक पहले उन्होंने अपना पांचवां विकेट गंवाया. अनुभवी बल्लेबाज शे होप जो अब तक अच्छा खेल रहे थे, कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंद पर पवेलियन लौट गए. टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज ने राइट हैंड बैटर को क्लीन बोल्ड कर दिया.
कुलदीप यादव ने किया कमाल
कुलदीप यादव भारत के विकेट टेकर गेंदबाज हैं. उन्होंने एक बार फिर इसे साबित कर दिया. लेफ्ट आर्म चाइनामैन गेंदबाज ने अपने दूसरे ही ओवर में विकेट चटका दिया. वेस्टइंडीज के अहम बल्लेबाज शे होप को उन्होंने क्लीन बोल्ड कर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई.
होप ने कुलदीप की बॉल पर कवर ड्राइव लगाने का प्रयास किया. हालांकि बॉल उनके बैट और पैड को छकाती हुई स्टंप्स से टकराई. होप 26 रन बनाकर चलते बने. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 26 गेंदों का सामना किया. जिसमें विंडीज बैटर ने 3 चौके लगाए.
ये भी पढ़ें: पहले टेस्ट में बैकफुट पर वेस्टइंडीज, मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लेकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया
वेस्टइंडीज ने गंवाया पांचवां विकेट
अहमदाबाद टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद शर्मनाक रही. उन्होंने 90 के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा दिए. लंच तक उनकी आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. जैसे ही कुलदीप ने शे होप को आउट किया, अंपायर ने लंच का सिग्नल दिया. इंडियन टीम चेहरे पर मुस्कान लिए ड्रेसिंग रूम लौटी. दूसरी तरफ विंडीज टीम के खेमे में सन्नाटा नजर आया.
सिराज के हाथ तीन सफलता आई
इससे पहले मोहम्मद सिराज वेस्टइंडीज के ऊपर कहर बनकर टूटे. जिन्होंने विंडीज टीम को 12 के स्कोर पर पहला झटका दिया. उन्होंने 7 ओवर के अपने लंबे स्पेल में 3 विकेट हासिल किए. 31 वर्षीय पेसर ने इस दौरान 19 रन ही खर्चे. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह के खाते में भी एक विकेट आया.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
That'll be Lunch on Day 1 of the 1st Test.
— BCCI (@BCCI) October 2, 2025
A fine morning session for #TeamIndia bowlers as Siraj picks up three wickets; Bumrah and Kuldeep get a wicket apiece.
West Indies 90/5
Scorecard - https://t.co/Dhl7RtjvWY#INDvWI#1stTEST#TeamIndia@IDFCfirstbankpic.twitter.com/LGbGg0YMzV
ये भी पढ़ें: मेंस के साथ-साथ भारतीय वीमेंस टीम के सामने भी कहीं नहीं टिकती पाकिस्तान, हेड टू हेड में भारत का रिकॉर्ड शानदार