IND vs WI: टीम इंडिया की जर्सी पर चमका APOLLO TYRES का नाम, जानिए कितने में हुई डील

देश में बेटिंग एप्स पर प्रतिबंध के बाद ड्रीम-11 को स्पॉन्सरशिप छोड़नी पड़ी थी. इसके बाद अपोलो टायर्स की ओर से 579 करोड़ रुपये देकर साल 2028 तक डील कर ली है.

देश में बेटिंग एप्स पर प्रतिबंध के बाद ड्रीम-11 को स्पॉन्सरशिप छोड़नी पड़ी थी. इसके बाद अपोलो टायर्स की ओर से 579 करोड़ रुपये देकर साल 2028 तक डील कर ली है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs WI: टीम इंडिया की जर्सी पर APOLLO TYRES का नाम

IND vs WI: टीम इंडिया की जर्सी पर APOLLO TYRES का नाम Photograph: (Source - Instagram/Apollo Tyres)

IND vs WI 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आज यानि 2 अक्टूबर से नए दौर की शुरुआत हो चुकी है. अहमदाबाद में टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही है. शुभमन गिल की कप्तानी में युवा भारतीय टीम एक लंबे अरसे के बाद घर पर रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर अश्विन के बिना खेल रही है. इस मैच की खास बात ये भी है कि टीम इंडिया पहली बार अपोलो टायर्स वाली जर्सी पहनकर मैदान में उतरी है. 

Advertisment

अपोलो टायर्स बने टीम इंडिया के जर्सी स्पॉन्सर 

अहमदाबाद टेस्ट शुरू होने से पहले भारतीय कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान रवींद्र जडेजा की मौजूदगी में अपोलो टायर्स की जर्सी टीम इंडिया को सौंपी गई. अब से आपको भारतीय खिलाड़ियों की जर्सी पर अपोलो टायर्स का लोगो और नाम देखने को मिलने वाला है. 

देश में बेटिंग एप्स पर प्रतिबंध के बाद ड्रीम-11 को स्पॉन्सरशिप छोड़नी पड़ी थी. इसके बाद अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) की ओर से 579 करोड़ रुपये देकर साल 2028 तक डील कर ली है. यानि अगले ढाई साल तक अपोलो टायर्स भारतीय जर्सी पर नजर आएगा. इस बीच भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2026 और वर्ल्ड कप 2027 खेलना है. 

BCCI ने आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया कि, 'अपोलोटायर्स को टीम इंडिया का मेन स्पॉन्सर घोषित किया गया है और आज सुबह अहमदाबाद में टीम इंडिया की आधिकारिक जर्सी सौंप दी गई. यह जर्सी टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल और उप-कप्तान रवींद्रजडेजा की उपस्थिति में सौंपी गई, और इसका नेतृत्व ओंकार सिंह कंवर (अध्यक्ष) और नीरज कंवर (उपाध्यक्षऔरप्रबंध निदेशक, अपोलोटायर्स लिमिटेड) ने किया.'

टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन 

बात मैच की करें तो, वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन उनकी टीम मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के आगे नहीं टिक पाई. पहली पारी में विंडीज बल्लेबाज संयुक्त रूप से सिर्फ 162 रन ही बना पाए. सिराज ने अपने कोटे के 14 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट लिए और सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए. उनके जोड़ीदार जसप्रीत बुमराह ने 14 ओवर में 42 रन खर्च किए और 3 बल्लेबाजों को चलता किया. कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर को क्रमश: 1 और 2 विकेट मिले.

केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की अच्छी शुरुआत 

भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और यशस्वी जायसवाल ने अच्छी शुरुआत दिला दी है. खबर लिखने तक भारतीय पारी के 14 ओवर हो चुके हैं. जिसमें दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 30 रन की साझेदारी की है. राहुल 44 गेंदों में 20 रन बनाकर खेल रहे हैं तो यशस्वी ने 39 गेंदों में 8 रन बनाए हैं. 

यह भी पढ़ें - "खेल में राजनीति नहीं आनी चाहिए", एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर बोले एबी डिविलियर्स, जानिए किसका दिया साथ

यह भी पढ़ें - आर अश्विन ने IPL से संन्यास लेकर की गलती? ILT20 में क्यों नहीं मिला कोई खरीदार, जानिए वजह

यह भी पढ़ें - बुमराह की ऐसी खतरनाक यॉर्कर नहीं देखी होगी, गेंद लगते ही कोसों दूर जाकर गिरा विकेट, वीडियो हुआ वायरल

Cricket News Hindi Sports News Hindi Ind Vs Wi IND vs WI 1st Test Ind vs WI 1st Test Live
Advertisment