/newsnation/media/media_files/2025/10/02/namibia-cricket-team-2025-10-02-18-19-01.jpg)
Namibia Cricket Team Photograph: (Social Media)
Namibia Cricket Team: नामीबिया की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए क्वलीफाई कर लिया है. नामीबिया टी20 वर्ल्ड कप में क्वलीफाई करने वाली 16वीं टीम बन गई है. नामीबिया ने अफ्रीका रीजनल क्वालीफायर्स के सेमीफाइनल में तांजानिया को 63 रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अपनी जगह पक्की की. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप अगले साल भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है.
नामीबिया ने किया टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वलीफाई
नामीबिया की टीम चौथी बार टी20 वर्ल्ड कप खेलती नजर आएगी. इससे पहले नामीबिया ने 2021, 2022 और 2024 में टूर्नामेंट का हिस्सा थी. टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अब सिर्फ एक अफ्रीकी टीम का स्लॉट बचा हुआ है. ऐसे में अब केन्या और जिम्बाब्वे में से कोई एक टीम इस टूर्नामेंट के लिए क्वलीफाई कर पाएगी. इन दोनों टीमों की भिड़ंत दूसरे सेमीफाइनल में होगी. इसमें जो टीम जीतेगी वो टी20 वर्ल्ड कप 2026( T20 World Cup 2026) के लिए क्वलीफाई कर जाएगी.
16 टीमें कर चुकी हैं T20 World Cup 2026 के लिए क्वलीफाई
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अब तक कुल 16 टीमें क्वलीफाई कर चुकी हैं, लेकिन टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. टी20 वर्ल्ड कप 2026 की आखिरी 3 टीम एशिया एंड ईस्ट पैसिफिक क्वलीफायर से चुनी जाएंगे. क्वलीफायर टूर्नामेंट की शुरुआत 8 अक्टूबर से होगी. इसमें नेपाल, ओमान, जापान, कुवैत, मलेशिया, यूएई, समोआ और पापुआ न्यू गिनी कतर हिस्सा लेंगी.
अब तक क्वालीफाई करने वाली सभी टीमों की लिस्ट:
भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, यूएसए, न्यूजीलैंड, आयरलैंड, कनाडा, नीदरलैंड्स, इटली और नामीबिया. इटली की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलती नजर आएगी. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च तक खेला जाएगा. इसकी मेबजानी भारत के अलावा श्रीलंका भी करेगा.
यह भी पढ़ें: "15 बार जीरो बनाएगा फिर भी बाहर नहीं होगा", अभिषेक शर्मा को किसने दी टीम इंडिया में खुली छूट, हो गया खुलासा
यह भी पढ़ें: IND vs WI: मोहम्मद सिराज ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, मिचेल स्टॉर्क को पीछे छोड़ बने दुनिया के नंबर-1 बॉलर
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में पाकिस्तान की हालत खराब, बांग्लादेश के खिलाफ महज दो रन पर गंवाए 2 विकेट