/newsnation/media/media_files/2025/10/02/abhishek-sharma-suryakumar-yadav-2025-10-02-17-09-54.jpg)
अभिषेक शर्मा को किसने दी टीम इंडिया में खुली छूट, हो गया खुलासा Photograph: (Source - Social Media)
Abhishek Sharma Interview: भारतीय ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा अपने बेखौफ अंदाज के लिए जाने जाते हैं. पहली गेंद से ही छक्का जड़ने की उनकी काबिलियत और मानसिकता की दुनिया कायल है. हाल ही में एशिया कप 2025 में उनका दम दुनिया ने देखा जहां उन्होंने 200 के स्ट्राइक-रेट से 314 रन बनाए. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर अभिषेक शर्मा के इतनी विस्फोटक बल्लेबाजी करने के पीछे राज क्या है? इसका खुलासा अब उन्होंने खुद ही कर दिया है.
अभिषेक शर्मा ने किया खुलासा
अभिषेक शर्मा ने हाल ही में ब्रेकफ़ास्ट विद चैंपियंस शो के दौरान टीम इंडिया के प्रबंधन को लेकर बातचीत की. साथ ही उन्होंने बताया कि कप्तान सूर्यकुमार यादव को उनकी काबिलियत पर भरोसा है. बकौल अभिषेक सूर्या ने उन्हें कहा है कि अगर वह टीम को तेज शुरुआत दिलाने की फिराक में अगर 15 बार शून्य पर आउट भी हो गए तब भी उन्हें बाहर नहीं किया जाएगा. ओपनर ने कहा,
"जब मुझे भारतीय टीम में चुना गया, तो बांग्लादेश के खिलाफ़ सीरीज़ में मैं 3-4 पारियों में जल्दी आउट हो गया। सूर्या भाई ने मुझसे कहा, तुम मेरे लिए इतने महत्वपूर्ण खिलाड़ी हो कि अगर तुम 15 बार शून्य पर भी आउट हो गए, तो भी तुम अगला मैच खेलोगे। मैं तुम्हें ये बात लिख कर दे सकता हूं".
बांग्लादेश के खिलाफ किया संघर्ष
पिछले साल जिम्बाब्वे दौरे पर डेब्यू करने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें मुश्किल समय देखना पड़ा था. 3 मैचों की इस सीरीज में अभिषेक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. पहले मैच में उन्होंने 16, दूसरे में 14 और आखिरी मैच में सिर्फ 4 रन बनाए थे. इसी मौके पर सूर्यकुमार यादव ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा था कि अगर वह 15 बार शून्य पर आउट होंगे फिर भी टीम से बाहर नहीं होंगे.
एशिया कप 2025 में आई थी अभिषेक की आंधी
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया चैंपियंस बनी, इसकी सबसे बड़ी वजह अभिषेक शर्मा थे. उन्होंने टूर्नामेंट की 7 पारियों में 196 के स्ट्राइक-रेट के साथ 314 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 फिफ्टी भी देखने को मिली. इसी प्रदर्शन के बूते अभिषेक आईसीसी टी20 रैंकिंग में 931 रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने वाले इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए.
यह भी पढ़ें - आर अश्विन ने IPL से संन्यास लेकर की गलती? ILT20 में क्यों नहीं मिला कोई खरीदार, जानिए वजह
यह भी पढ़ें - IND vs WI: मोहम्मद सिराज ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, मिचेल स्टॉर्क को पीछे छोड़ बने दुनिया के नंबर-1 बॉलर
यह भी पढ़ें - वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में पाकिस्तान की हालत खराब, बांग्लादेश के खिलाफ महज दो रन पर गंवाए 2 विकेट