IND vs WI: मोहम्मद सिराज ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, मिचेल स्टॉर्क को पीछे छोड़ बने दुनिया के नंबर-1 बॉलर

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट अपने नाम किए. इसी के साथ सिराज ने बड़ा कारनामा किया.

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट अपने नाम किए. इसी के साथ सिराज ने बड़ा कारनामा किया.

author-image
Roshni Singh
New Update
Mohammed Siraj

Mohammed Siraj Photograph: (Social Media)

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दिन ही भारतीय स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक बड़ा कारनामा किया. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 4 विकेट चटकाए. इसी के साथ सिराज इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने मिचेल स्टॉर्क को पीछे छोड़ दिया है.

Advertisment

वेस्टइंडीज की पहली पारी में सिराज ने लिए 4 विकेट

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पारी के चौथे ओवर में मोहम्मद सिराज ने तेजनारायण चंद्रपॉल को चलता किया. चंद्रपॉल खाता भी नहीं खोल पाए. इसके बाद 10वें ओवर में सिराज ने ब्रैंडन किंग को बोल्ड आउट किया. ब्रैंडन किंग 15 गेंद पर 13 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद सिराज ने एलिक एथनाज के रूप में अपना तीसरा विकेट लिया. 

इसके बाद मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने दूसरे सेशन में वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज को पवेलियन का रास्ता दिखाया. रोस्टन चेज ने 43 गेंद पर 24 रन बनाए. इसी के साथ सिराज इस साल 2025 WTC में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. सिराज ने इस साल अब तक 30 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. वहीं 29 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क दूसरे नंबर पर हैं.

WTC 2025-27 में भी नंबर-1 गेंदबाज हैं मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज ICC WTC 2025-27 चक्र में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. सिराज इस च्रक में अपना छठां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांचों टेस्ट मैच खेले थे. इस सीरीज में उन्होंने 23 विकेट अपने नाम किया. अब वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में ही 4 विकेट चटकाए. सिराज शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें:  IND vs WI: टीम इंडिया की जर्सी पर चमका APOLLO TYRES का नाम, जानिए कितने में हुई डील

यह भी पढ़ें:  वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में पाकिस्तान की हालत खराब, बांग्लादेश के खिलाफ महज दो रन पर गंवाए 2 विकेट

यह भी पढ़ें:  जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा कपिल देव का महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय गेंदबाज

sports news in hindi cricket news in hindi Mohammed Siraj मोहम्मद सिराज Ind Vs Wi IND vs WI 1st Test
Advertisment