/newsnation/media/media_files/2025/10/02/banw-vs-pakw-2025-10-02-15-16-44.jpg)
वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में पाकिस्तान की हालत खराब, बांग्लादेश के खिलाफ महज दो रन पर गंवाए 2 विकेट Photograph: (X)
भारत और श्रीलंका में संयुक्त रूप से आयोजित आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में गुरुवार 2 अक्टूबर को मैच नंबर-3 खेला जा रहा है. जिसमें पाकिस्तान का सामना बांग्लादेश के साथ हुआ है. दोनों टीमों का ये टूर्नामेंट में पहला ही मुकाबला है. कोलंबो में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि उनका ये फैसला उनके लिए आत्मघाती साबित हुआ. पहले खेलने आई इस टीम ने दो रनों पर 2 विकेट गंवा दिए.
पाकिस्तान को लगा करारा झटका
पाकिस्तान वूमेन आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 का अपना पहला मैच खेलने उतरी है. पहले मैच में उनकी भिड़ंत बांग्लादेश के साथ हुई है. इस मैच में पाकिस्तान भाग्यशाली रही. टॉस उनके नाम रहा. कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया. हालांकि ये फैसला उनकी टीम के पक्ष में नहीं गया. उन्होंने पहले ही ओवर में ओपनर ओमैमा सोहेल का विकेट खो दिया.
जो मरुफा अक्तर की पांचवीं गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गईं. एक गेंद खेलकर वह अपना खाता भी नहीं खोल सकीं. टीम की अगली बल्लेबाज रमीन शमीम भी कुछ खास नहीं कर सकी. बांग्लादेश की गेंदबाज मरुफा ने इस ओवर की छठी बॉल पर शमीम को चारों खाने चित कर दिया. पाकिस्तानी खिलाड़ी क्लीन बोल्ड हो गईं. दो गेंदों पर लगातार 2 विकेट गंवाकर पाकिस्तान संघर्ष करने पर मजबूर हो गई.
ये भी पढ़ें: बुमराह की ऐसी खतरनाक यॉर्कर नहीं देखी होगी, गेंद लगते ही कोसों दूर जाकर गिरा विकेट, वीडियो हुआ वायरल
बांग्लादेश ने मैच में कसा शिकंजा
बांग्लादेश वूमेन ने आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के पहले मैच में शानदार शुरुआत की है. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में वह पहले गेंदबाजी करने आई. उन्होंने पहले ही ओवर में विपक्षी टीम के दो बल्लेबाजों को ढेर कर खलबली मचा दी.
इसका श्रेय राइट आर्म मीडियम पेसर मरुफा अक्तर को जाता है. जिन्होंने लगातार दो गेंदों पर 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. समाचार लिखे जाने तक पाकिस्तान वूमेन ने 3 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 26 रन बना लिए थे.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Double delight 🔥 | Marufa Akter strikes twice in quick succession at the ICC Women’s Cricket World Cup 2025! 🇧🇩🎯
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) October 2, 2025
Photo Credit: ICC/Getty#Bangladesh#TheTigress#BCB#Cricket#WomenWorldCup#Cricket#TigressForever#WomenWorldCup2025#CWC25pic.twitter.com/BRaqGML31k
ये भी पढ़ें: लंच से ठीक पहले कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज को दिया पांचवां झटका, शे होप को किया चारों खाने चित