/newsnation/media/media_files/2025/10/02/dhruv-jurel-2025-10-02-21-44-39.jpg)
Dhruv Jurel Photograph: (Social Media)
IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दिन ही टीम इंडिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. इस मैच में ध्रुव जुरेल टीम इंडिया की विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे हैं, क्योंकि ऋषभ पंत इंजरी की वजह से नहीं खेल रहे हैं. ध्रुव जुरेल ने मैच के पहले ही दिन विकेट के पीछे कमाल का प्रदर्शन किया और एक मामले में पंत को पीछे छोड़ दिया.
ध्रुव जुरेल ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के खिलाफ अहम टेस्ट मैच के पहले दिन ध्रुव जुरेल ने विकेट के पीछे कुल 4 कैच लपके. इसी के साथ वो 7वें ऐसे भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं, जिन्होंने घर में टेस्ट मैच की एक पारी में 4 या उससे ज्यादा कैच पकड़ने का कारनामा किया है. इसी के साथ जुरेल ने ऋषभ पंत को पीछे छोड़ दिया है.
ध्रुव जुरेल ने ऋषभ पंत को छोड़ा पीछे
ऋषभ पंत ने घर में टेस्ट मैच खेलते हुए एक पारी में विकेट के पीछे कुल 3 कैच पकड़े हैं. पंत ने ये कारनामा श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में किया था. अब जुरेल ने पंत को पीछे छोड़ दिया है. घर में टेस्ट मैच की एक पारी में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा कैच लपकने के मामले में संयुक्त रूप से एमएस धोनी और नयन मोंगिया टॉप पर हैं. धोनी ने टेस्ट मैच की एक पारी में 4 कैच लपके हैं.
टॉप पर हैं धोनी
एमएस धोनी ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में टेस्ट मैच की एक पारी में कुल 5 कैच पकड़े थे. वहीं नयन मोंगिया ने साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ घर में टेस्ट मैच की एक पारी में विकेट के पीछे 5 विकेट लपके थे. इसके अलावा घर में बतौर विकेटकीपर विकेट के पीछे टेस्ट मैच की एक पारी में 4 कैच पकड़ने के मामले में सैयद किरमान, बुद्धी कुनेंद्रन, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, पार्थिव पटेल, रिद्धिमान साहा और अब ध्रुव जुरेल का नाम शामिल है.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 के लिए इस देश ने किया क्वालीफाई, कुछ ही महीने बाद भारत में खेला जाएगा टूर्नामेंट
यह भी पढ़ें: "15 बार जीरो बनाएगा फिर भी बाहर नहीं होगा", अभिषेक शर्मा को किसने दी टीम इंडिया में खुली छूट, हो गया खुलासा
यह भी पढ़ें: IND vs WI: मोहम्मद सिराज ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, मिचेल स्टॉर्क को पीछे छोड़ बने दुनिया के नंबर-1 बॉलर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us