पाकिस्तान की वीमेंस टीम ने भी कटाई नाक, वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में बांग्लादेश से हुई बुरी तरह पराजित

पाकिस्तान को आईसीसी विश्व कप 2025 के अपने पहले ही मैच में करारी शिकस्त मिली. बांग्लादेश ने कोलंबो में हुए मैच में उन्हें 7 विकेटों से पराजित कर दिया.

पाकिस्तान को आईसीसी विश्व कप 2025 के अपने पहले ही मैच में करारी शिकस्त मिली. बांग्लादेश ने कोलंबो में हुए मैच में उन्हें 7 विकेटों से पराजित कर दिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Pakistan suffers a humiliating defeat against Bangladesh in world cup opener

पाकिस्तान की वीमेंस टीम ने भी कटाई नाक, वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में बांग्लादेश से हुई बुरी तरह पराजित Photograph: (X)

Pakistan: आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के तहत बीते 2 अक्टूबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच जोरदार मुकाबला खेला गया. कोलंबो में आयोजित इस मैच को बांग्लादेशी टीम ने जीत लिया. उन्होंने पाकिस्तान टीम को 7 विकेटों से धूल चटा दी. बांग्लादेश ने जीत के साथ टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया. वहीं पाकिस्तान का विश्व कप में अभियान हार के साथ शुरू हुआ. बांग्लादेश की मरुफा अक्तर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 

Advertisment

पाकिस्तान को मिली करारी शिकस्त

बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में टॉस पाकिस्तान के पक्ष में गया. कप्तान फातिमा सना ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि उनका ये फैसला उस समय गलत साबित हुआ, जब उनकी टीम के 4 विकेट महज 47 के स्कोर पर गिर गए. पाकिस्तानी टीम अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल सकी. जैसे-तैसे ये टीम 38.3 ओवर में 129 रनों तक पहुंची. टीम के लिए रमीन शमीम ने सबसे अधिक 23 रनों का योगदान दिया.

इस मैच में बांग्लादेशी गेंदबाजों ने काफी प्रभावित किया. शोरना अक्तर ने 3 विकेट हासिल किए. वहीं मरुफा अक्तर ने सात ओवर में महज 31 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. 130 रनों के साधारण से लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश वूमेन ने 31.1 ओवर में ही 3 विकेट गंवाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. सलामी बल्लेबाज रुबया हैदर ने 77 गेंदों पर 54 रनों की लाजवाब पारी खेली. 

ये भी पढ़ें: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान के 'आजाद कश्मीर' वाले बयान पर खड़ा हुआ बड़ा विवाद, ICC ले सकती है एक्शन

अगले मैच में भारत से होगी टक्कर

पाकिस्तान वूमेन की आईसीसी वीमेंस विश्व कप 2025 में शुरुआत हार के साथ हुई है. उन्हें बांग्लादेश ने बुरी तरह पटखनी दे दी. भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम को करारा झटका लगा है. टूर्नामेंट में उनका दूसरा मैच इंडिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ होगा. रविवार 5 अक्टूबर को दोनों ही टीमें आमने-सामने होगी. कोलंबो का ही मैदान इस मुकाबले की मेजबानी करेगा. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: IND vs WI: ध्रुव जुरेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड, ऋषभ पंत से निकले आगे, लेकिन धोनी से रह गए पीछे

ICC Womens World Cup ICC Women's World Cup 2025 Pakistan women vs Bangladesh women pakistan womens team PAKISTAN TEAM pakistan
Advertisment