जानें कौन हैं 'आजाद कश्मीर' वाला बयान देकर विवाद खड़ा करने वाली पाकिस्तानी सना मीर

पाकिस्तान वीमेंस क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर विवादों में फंस गई हैं. उन्होंने बीते दिन वीमेंस वर्ल्ड कप के दौरान एक विवादित बयान देकर सनसनी मचा दी.

पाकिस्तान वीमेंस क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर विवादों में फंस गई हैं. उन्होंने बीते दिन वीमेंस वर्ल्ड कप के दौरान एक विवादित बयान देकर सनसनी मचा दी.

author-image
Raj Kiran
New Update
Know about former Pakistan cricketer Sana Mir who gave Azad Kashmir statement

जानें कौन हैं 'आजाद कश्मीर' वाला बयान देकर विवाद खड़ा करने वाली पाकिस्तानी सना मीर Photograph: (X)

पाकिस्तान वीमेंस टीम बीते 2 अक्टूबर को आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के तहत बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने उतरी. कोलंबो में पाकिस्तान को पराजय का मुंह देखना पड़ा.

Advertisment

इस मैच से दौरान कमेंट्री करते हुए पाकिस्तान की पूर्व कैप्टन सना मीर ने कुछ ऐसा कह दिया, जिससे बड़ा विवाद खड़ा हो गया. उन्होंने अपने बयान में 'आजाद कश्मीर' का जिक्र किया. इसपर बवाल मचा हुआ है. साथ ही आईसीसी उनपर एक्शन भी ले सकता है. 

सना मीर ने दिया विवादित बयान

वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में बीते 2 अक्टूबर को पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच के दौरान सना मीर कमेंट्री कर रही थीं. पाकिस्तान की पारी के दौरान नतालिया परवेज बल्लेबाजी के लिए उतरीं. उन्हें लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा, "नतालिया आजाद कश्मीर से आती हैं. उन्हें लाहौर आना पड़ता है क्रिकेट खेलने के लिए".

सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. भारतीय फैंस इसपर भड़क उठे हैं. वह सना मीर को आईसीसी के कमेंट्री पैनल से बाहर करने की भी मांग कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की वीमेंस टीम ने भी कटाई नाक, वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में बांग्लादेश से हुई बुरी तरह पराजित

अपने सफाई में कही ये बात

सना मीर के 'आजाद कश्मीर' के बयान पर हंगामा मच गया है. दरअसल ये पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) है. भारत और पाकिस्तान के बीच इसको लेकर काफी तनाव रहा है. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने तमाम आलोचनाओं के बीच इसपर सफाई पेश की. बीते गुरुवार रात करीब 10.30 बजे उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया. जिसमें उन्होंने लिखा, 

"यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कैसे बातों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है और खेल जगत के लोगों पर अनावश्यक दबाव डाला जा रहा है. यह दुखद है कि इसके लिए सार्वजनिक तौर पर स्पष्टीकरण की आवश्यकता पड़ रही है".

जानें कौन हैं पूर्व पाकिस्तानी कैप्टन

पाकिस्तान वीमेंस क्रिकेट में सना मीर का कद काफी ऊंचा है. राइट आर्म ऑफब्रेक बॉलर ने 2005 में डेब्यू करने के बाद से 120 वनडे व 106 टी20 मुकाबले खेले. वनडे में उनके नाम 151 व टी20 में 89 विकेट दर्ज हैं. 39 वर्षीय खिलाड़ी ने 25 अप्रैल, 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया.

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: 'उनका विकास देखकर खुशी होती है', पूर्व दिग्गज ने सिराज की तारीफों के बांधे पुल, सोशल मीडिया पर कही ये बात

Azad Kashmir pakistan Sana Mir Azad Kashmir Sana Mir Record Sana Mir Pakistan Sana Mir Statement Sana Mir
Advertisment