/newsnation/media/media_files/2025/10/02/mohammed-siraj-2025-10-02-14-56-24.jpg)
'उनका विकास देखकर खुशी होती है', पूर्व दिग्गज ने सिराज की तारीफों के बांधे पुल, सोशल मीडिया पर कही ये बात Photograph: (X)
Mohammed Siraj: वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज की भारत ने शानदार शुरुआत की है. अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दौरान उन्होंने विंडीज टीम को पहली पारी में केवल 162 रनों पर ढेर कर दिया. जिसमें मोहम्मद सिराज ने बड़ा योगदान दिया. राइट आर्म पेसर ने 4 विकेट लेकर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी. पूर्व भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर सिराज की जमकर तारीफ की.
सिराज को लेकर बोले इरफान पठान
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और कमेंटेटर इरफान पठान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. क्रिकेट व क्रिकेटर से जुड़े तमाम मुद्दों पर बेबाकी से राय रखने के चलते वह अक्सर विवादों में भी फंस जाते हैं. अब पठान ने मोहम्मद सिराज को लेकर सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट किया है. हालांकि इसमें उन्होंने भारतीय खिलाड़ी की तारीफों के पुल बांधे.
वेस्टइंडीज के विरुद्ध पहले टेस्ट के दौरान सिराज की गेंदबाजी से प्रभावित होकर इरफान ने उनकी जमकर सराहना की. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि उन्हें मोहम्मद सिराज के विकास को देखकर काफी खुशी होती है. साथ ही 40 वर्षीय दिग्गज ने मोहम्मद सिराज की ताकत को लेकर भी बात की. दिग्गज क्रिकेटर ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर लिखा,
"मोहम्मद सिराज का विकास देखकर खुशी होती है. वो गेंदबाजी से कभी थकते नहीं दिखते. यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है."
ये भी पढ़ें: पहले टेस्ट में बैकफुट पर वेस्टइंडीज, मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लेकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया
वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 विकेट चटकाए
मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने भारत को पहली सफलता दिलाई. जब टैंगेरिन चंद्रपॉल को उन्होंने ध्रुव जुरेल के हाथों कैच करवाया. इसके बाद सिराज ने अलिक अथानाजे, ब्रैंडन किंग और रोस्टन चेज को आउट कर भारतीय फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया. 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 14 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट हासिल किए.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
The growth of Mohammed Siraj has been heartening to see. He never seems to be tired of bowling, which is his biggest strength.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 2, 2025
ये भी पढ़ें: बुमराह की ऐसी खतरनाक यॉर्कर नहीं देखी होगी, गेंद लगते ही कोसों दूर जाकर गिरा विकेट, वीडियो हुआ वायरल