Dhruv Jurel Century: ध्रुव जुरेल ने जड़ा अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक, टीम इंडिया के लिए बने संकटमोचक

Dhruv Jurel Century: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने अपना पहला शतक बना दिया है. ये कारनामा उन्होंने कैरेबियाई टीम के खिलाफ किया है.

Dhruv Jurel Century: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने अपना पहला शतक बना दिया है. ये कारनामा उन्होंने कैरेबियाई टीम के खिलाफ किया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
dhruv jurel maiden century during ind vs wi ahmedabad test

dhruv jurel maiden century during ind vs wi ahmedabad test Photograph: (social media)

Dhruv Jurel Maiden Century: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे अहमदाबाद टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए ध्रुव जुरेल ने शतक लगा दिया है. विकेटकीपर-बल्लेबाज जुरेल का ये पहला इंटरनेशनल शतक है, जो उन्होंने कैरेबियाई टीम के खिलाफ 190 गेंदों में बना लिया है. जुरेल के शतक के साथ ही भारतीय टीम एक बड़े स्कोर की ओर तेजी से बढ़ रही है.

Advertisment

ध्रुव जुरेल ने जड़ा पहला शतक

विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना पहली अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ दिया है. जुरेल ने अपनी पारी में 190 गेंदों में शतक लगाया, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 53.61 का रहा. उन्होंने रोस्टन चेज की गेंद पर चौका लगाकर ये माइलस्टोन हासिल किया. जुरेल की ये टेस्ट में ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली सेंचुरी है. ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में जुरेल को मौका मिला, जिसे उन्होंने दोनों हाथों से भुनाया.

जुरेल के शतक से बना रिकॉर्ड

2025 में भारत के लिए किसी विकेटकीपर द्वारा लगाया गया ये महज तीसरा शतक (पंत X 2, जुरेल X 1) है. एक कैलेंडर वर्ष में उनके लिए सबसे अधिक और 2013 में दक्षिण अफ्रीका के 4 के बाद किसी भी टीम के लिए एक कैलेंडर ईयर में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे अधिक शतक लगे हैं.

बड़े स्कोर की तरफ भारत

ध्रुव जुरेल नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने आए, जब शुभमन गिल अर्धशतक बनाकर आउट हुए. उसके बाद केएल राहुल भी शतक बनाकर पवेलियन लौट गए. फिर जुरेल ने उपकप्तान रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा किया. जुरेल का रवींद्र जडेजा ने पूरा साथ दिया, जो दूसरे छोर पर नाबाद हैं. (खबर लिखे जाने तक) भारत का स्कोर 398/4 बना लिया है.

ये भी पढ़ें: अर्धशतक लगाने के बाद रवींद्र जडेजा ने किया अपना सिग्नेचर सेलिब्रेशन, BCCI ने शेयर किया वीडियो

Ahmedabad Test ध्रुव जुरेल India vs West Indies cricket news in hindi sports news in hindi dhruv jurel Ind Vs Wi
Advertisment