/newsnation/media/media_files/2025/10/03/dhruv-jurel-maiden-century-during-ind-vs-wi-ahmedabad-test-2025-10-03-16-01-32.jpeg)
dhruv jurel maiden century during ind vs wi ahmedabad test Photograph: (social media)
Dhruv Jurel Maiden Century: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे अहमदाबाद टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए ध्रुव जुरेल ने शतक लगा दिया है. विकेटकीपर-बल्लेबाज जुरेल का ये पहला इंटरनेशनल शतक है, जो उन्होंने कैरेबियाई टीम के खिलाफ 190 गेंदों में बना लिया है. जुरेल के शतक के साथ ही भारतीय टीम एक बड़े स्कोर की ओर तेजी से बढ़ रही है.
ध्रुव जुरेल ने जड़ा पहला शतक
विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना पहली अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ दिया है. जुरेल ने अपनी पारी में 190 गेंदों में शतक लगाया, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 53.61 का रहा. उन्होंने रोस्टन चेज की गेंद पर चौका लगाकर ये माइलस्टोन हासिल किया. जुरेल की ये टेस्ट में ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली सेंचुरी है. ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में जुरेल को मौका मिला, जिसे उन्होंने दोनों हाथों से भुनाया.
𝙅𝙪𝙗𝙞𝙡𝙖𝙣𝙩 𝙅𝙪𝙧𝙚𝙡 🥳
— BCCI (@BCCI) October 3, 2025
What a feeling to record your maiden Test 1️⃣0️⃣0️⃣ 👌
Updates ▶ https://t.co/MNXdZceTab#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @dhruvjurel21pic.twitter.com/gMU5WxHajJ
जुरेल के शतक से बना रिकॉर्ड
2025 में भारत के लिए किसी विकेटकीपर द्वारा लगाया गया ये महज तीसरा शतक (पंत X 2, जुरेल X 1) है. एक कैलेंडर वर्ष में उनके लिए सबसे अधिक और 2013 में दक्षिण अफ्रीका के 4 के बाद किसी भी टीम के लिए एक कैलेंडर ईयर में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे अधिक शतक लगे हैं.
A moment to cherish forever! 🥳
— BCCI (@BCCI) October 3, 2025
Special scenes 📹 in Ahmedabad as Dhruv Jurel notches up a maiden Test 💯
Updates ▶️ https://t.co/MNXdZcelkD#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @dhruvjurel21pic.twitter.com/8JLGOhCAkt
बड़े स्कोर की तरफ भारत
ध्रुव जुरेल नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने आए, जब शुभमन गिल अर्धशतक बनाकर आउट हुए. उसके बाद केएल राहुल भी शतक बनाकर पवेलियन लौट गए. फिर जुरेल ने उपकप्तान रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा किया. जुरेल का रवींद्र जडेजा ने पूरा साथ दिया, जो दूसरे छोर पर नाबाद हैं. (खबर लिखे जाने तक) भारत का स्कोर 398/4 बना लिया है.
ये भी पढ़ें: अर्धशतक लगाने के बाद रवींद्र जडेजा ने किया अपना सिग्नेचर सेलिब्रेशन, BCCI ने शेयर किया वीडियो