बारिश ने बिगाड़ा इंडिया का खेल, ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत जीता दूसरा वनडे

India A vs Australia A: श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली इंडिया ए को दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ए के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. बारिश ने इंडिया का खेल बिगाड़ दिया.

India A vs Australia A: श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली इंडिया ए को दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ए के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. बारिश ने इंडिया का खेल बिगाड़ दिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Rain spoils India A party as Australia A bagged the second ODI

बारिश ने बिगाड़ा इंडिया का खेल, ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत जीता दूसरा वनडे Photograph: (X)

India A vs Australia A: इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच बीते 3 अक्टूबर को दूसरा अनऑफिशियल वनडे आयोजित किया गया. कानपुर में खेले गए मुकाबले को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत लिया. वर्षा से प्रभावित इस मैच में कंगारुओं ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत इंडिया को 9 विकेटों से पराजित कर दिया.

Advertisment

जीत की बदौलत मेहमान टीम ने तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली. मैकेंजी हार्वे को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 

ऑस्ट्रेलिया ए ने जीता दूसरा वनडे

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे वनडे में इंडिया ए टॉस जीतने में कामयाब रही. उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलने आई इस टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मेहमान टीम ने महज 17 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए. हालांकि इसके बाद तिलक वर्मा ने 122 गेंदों पर 94 व रियान पराग ने 54 गेंदों पर 58 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी हुई.

जिसकी बदौलत इंडिया ए ने कंगारुओं के सामने 246 रनों का स्कोर खड़ा किया. हालांकि इसके बाद बारिश ने मुकाबले में दस्तक दे दी. जिसके चलते ओवरों में कटौती की गई. ऑस्ट्रेलिया ए को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 25 ओवर में 160 रनों का टारगेट मिला.

जिसे उन्होंने 8.2 ओवर रहते ही एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. ओपनर मैकेंजी हार्वे ने 49 गेंदों पर ताबड़तोड़ 70 रन ठोके. जिसमें 10 चौके व 2 छक्के शामिल रहे. उनके अलावा कूपर कोनोली ने भी 31 गेंदों पर 50 रनों की तूफानी पारी खेली. 

ये भी पढ़ें: कानपुर का चिकन खाकर ऑस्ट्रेलिया के 4 खिलाड़ी हुए बीमार, एक को अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

बारिश ने बिगाड़ा इंडिया ए का खेल

इंडिया ए को दूसरे अनऑफिशियल ओडीआई में पराजित होना पड़ा. हालांकि इसके लिए कहीं न कहीं बारिश भी जिम्मेदार है. मेजबान टीम ने पहले खेलकर एक चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था. उनके पास अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई जैसे धुरंधर बॉलर थे.

जो इस स्कोर का बचाव कर सकते थे. हालांकि ओवरों की कटौती के बाद ऑस्ट्रेलिया ए को एक छोटा लक्ष्य मिला. जिसे उन्होंने आसानी से प्राप्त कर लिया. 70 रन बनाने के साथ एक विकेट लेने वाले मैकेंजी हार्वे को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

ये भी पढ़ें: 'किटबैग नहीं दिलाया तो घर छोड़ के भाग जाऊंगा', जब ध्रुव जुरेल ने अपने पिता के सामने रख दी इतनी बड़ी शर्त

Duckworth-Lewis riyan parag Tilak Varma INDA vs AUSA 2nd ODI INDA vs AUSA Australia A India A india a vs australia a
Advertisment