नीतीश रेड्डी ने हवा में उड़कर लपका ऐसा कैच, जिसे देख अपनी ही आंखों पर नहीं होगा यकीन, वीडियो आया सामने

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया के नीतीश कुमार रेड्डी ने हवा में उड़कर एक शानदार कैच लपका. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया के नीतीश कुमार रेड्डी ने हवा में उड़कर एक शानदार कैच लपका. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Nitish Reddy takes a flying catch which caught everyones attention video goes viral

नीतीश रेड्डी ने हवा में उड़कर लपका ऐसा कैच, जिसे देख अपनी ही आंखों पर नहीं होगा यकीन, वीडियो आया सामने Photograph: (X)

IND vs WI: अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत ने 448 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी. वेस्टइंडीज टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है. उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर टैगेनररिन चंद्रपॉल दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे.

Advertisment

वह 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. मोहम्मद सिराज ने उनका शिकार किया. उनकी बॉल पर ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने हवा में उड़कर एक कमाल का कैच लिया. बीसीसीआई ने इसका वीडियो भी शेयर किया.

नीतीश रेड्डी ने लपका कमाल का कैच

नीतीश कुमार रेड्डी ने शनिवार 4 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट की दूसरी पारी में फील्डिंग से दिल जीता. युवा खिलाड़ी ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर टैगेनररिन चंद्रपॉल का हवा में डाइव लगाकर हैरतअंगेज कैच लिया. ये वाकया आठवें ओवर के दौरान हुआ. सिराज की शरीर की ओर आती हुई शॉर्ट पिच बॉल पर बाएं हाथ के बल्लेबाज ने स्क्वॉयर लेग की ओर खेलने का प्रयास किया. 

हालांकि वह नीतीश खड़े थे. गेंद उनके बाईं तरफ जा रही थी. 22 वर्षीय खिलाड़ी ने फुल स्ट्रेच डाइव लगाकर बॉल को दोनों हाथों से पकड़ लिया. उनका दर्शनीय कैच देखकर भारतीय टीम में उत्साह की लहर दौड़ गई. चंद्रपॉल के रूप में टीम इंडिया को पहली सफलता मिली. वह केवल 8 रन ही बना सके. इसके लिए उन्होंने 23 गेंदें खेलीं. वहीं उनके बल्ले से एक चौका निकला. 

ये भी पढ़ें: बारिश ने बिगाड़ा इंडिया का खेल, ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत जीता दूसरा वनडे

भारत पहले टेस्ट में जीत के करीब 

दो मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के ऊपर शिकंजा कस लिया है. दूसरी पारी में खेलने उतरी विंडीज टीम ने 46 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए. वह अभी भी भारत के पहली पारी के स्कोर 448 से 240 रनों से पीछे है. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम अहमदाबाद टेस्ट जीतने से केवल 5 विकेट दूर है.

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: इधर बहन की थी शादी, उधर भारत के लिए खेल रहा था भाई, अभिषेक शर्मा ने देश के लिए दिया बड़ा बलिदान

Ind Vs Wi India vs West Indies Nitish Kumar Reddy West Indies Nitish Kumar Reddy Catch Nitish Reddy Nitish Kumar Reddy
Advertisment