/newsnation/media/media_files/2025/10/04/ravindra-jadeja-bowled-brilliantly-after-scoring-a-century-taking-3-wickets-in-8-overs-2025-10-04-11-21-57.jpg)
Ravindra Jadeja bowled brilliantly after scoring a century taking 3 wickets in 8 overs Photograph: (social media)
IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जहां, भारतीय टीम ने 286 रन की लीड लेकर पारी घोषित कर दी. इस मैच में पहले तो रवींद्र जडेजा ने शतकीय पारी खेली और अब दूसरी पारी में बतौर गेंदबाज भी वह कैरेबियाई बल्लेबाजों को परेशान करते दिख रहे हैं.
शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं रवींद्र जडेजा
तीसरे दिन की शुरुआत में भारतीय टीम ने पारी घोषित कर दी और भारतीय गेंदबाज एक्शन में आ गए. बल्ले से शतक लगाने के बाद ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने गेंद से भी शानदार प्रदर्शन जारी रखा. उन्होंने सबसे पहले कैरेबियाई ओपनर जॉन चैंपबेल को 14 रन पर चलता किया. फिर ब्रैंडन किंग को 5 और शे होप को 1 रन पर चलता किया. इस तरह जड्डू ने महज 8 ओवरों में 3 विकेट झटक कर वेस्टइंडीज की कमर तोड़ दी.
He is in the mix too 😎
— BCCI (@BCCI) October 4, 2025
Ravindra Jadeja with the wicket of John Campbell ☝️
A sharp catch by Sai Sudharsan 👏
Updates ▶ https://t.co/MNXdZceTab#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @imjadejapic.twitter.com/H7mwJbioX9
रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में लगाया था शतक
वेस्टइंडीज के साथ खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से 3 बल्लेबाजों ने शतक लगाए. केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा. जड्डू की बात करें, तो उन्होंने 176 गेंदों पर 104 रनों की शतकीय पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए. जब भारतीय पारी घोषित हुई, तब रवींद्र जडेजा नाबाद क्रीज पर मौजूद थे.
भारत ने 448/5 पर घोषित कर दी पारी
वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 162 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. वहीं, अहमदाबाद टेस्ट में भारतीय टीम ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की, जहां 448 रन पर पारी घोषित कर दी. इसी के साथ भारत ने पहली पारी में 286 रनों की लीड हासिल की. अब देखने वाली बात होगी कि भारत कितने ओवरों में कैरेबियाई टीम को ऑलआउट करती है, जिसकी शुरुआत कमाल की हुई है. वेस्टइंडीज का स्कोर 46/5 है.
ये भी पढ़ें: IND vs WI: 286 रनों की बढ़त लेकर टीम इंडिया ने घोषित कर दी पारी, अब मैच जीतने के लिए करना है सिर्फ ये काम
ये भी पढ़ें:'मुझे उनकी कमी खलती है', केएल राहुल ने शतक लगाने के बाद दिया इमोशनल बयान